ETV Bharat / state

अजमेर: संदल जायरीनो को भेंट.. कव्वालियों ने बांधा समां - अजमेर

साल भर ख्वाजा गरीब नवाज पर चढ़ने वाला संदल हुआ जायरीनों में भेंट. साथ ही कव्वालियों ने बांधा समां तो हर कोई झूम उठा. जल्द शुरू होने वाला है उर्स.

संदल जायरीनो को भेंट
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 9:54 AM IST

अजमेर. दुल्हन सी सजी यह बारगाह है उस शहर की जिसने लोगों को नवाज दिया है. यह करम है ख्वाजा गरीब नवाज का. जो इस दर पर आता है वो यही का हो कर रह जाता है. दौड़ने लगे हैं ख्वाजा के दीवाने अजमेर की और. मौका है ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वर्ष का, जहां झंडे की रस्म के साथ ही और उसकी अनौपचारिक शुरुआत हो चुकी है. गुरूवार को गरीब नवाज की दरगाह में खुद्दामो द्वारा संदल की रस्म का निभाया गया.

इस रस्म को आस्ताना मामूल होने के बाद निभाया जाता है. दरगाह शरीफ की खुद्दामो की ओर से इस रस्म को निभाया जाता है. यह परम्परा लंबे अरसे से इसी प्रकार निभाई जाती रही है.

संदल जायरीनो को भेंट


आस्ताना शरीफ पर शाही कव्वालों की ओर से सूफी कव्वालियां प्रस्तुत की गई जिसकी रौनक हर किसी को थामने पर मजबूर कर देती हैं. हर कोई इस सराबोर में डूबना चाहता है. कव्वालियों की धुनों पर मदहोश ख्वाजा के दीवाने बस उनके ही नाम में डूबे हैं.

क्या है संदल की रस्म

संदल की रस्म सिर्फ गरीब नवाज के उर्स में ही निभाई जाती है. संदल चंदन को कहा जाता है जो कि गरीब नवाज की मजार के ऊपरी हिस्से पर लेप की तरह लगाया जाता है. यह खादिम की ओर से रोज पेश किया जाता है. इसके एक दिन पहले गरीब नवाज के उर्स के समय ही इसे गरीब नवाज के खादिम द्वारा उतारा जाता है.

इस संदल को उतारने के बाद जायरीनों में बांटा जाता है. जिसे पाने के लिए बाहर से आने वाले जायरीनों में होड़ सी मच जाती है और ऐसा माना जाता है कि संदल को पानी के साथ पीने से और इसे खाने से इंसान के सभी दुख व दर्द दूर हो जाते .हैं इसलिए जायरीन इसे बोतल में उसका पानी बनाकर यहां से लेकर जाते हैं.

undefined

जानकारी देते हुए ख़ादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया यह रस्म काफी लंबे अरसे से निभाई जा रही है, जो साल में गरीब नवाज के उर्स के समय पर ही निभाई जाती है.

अजमेर. दुल्हन सी सजी यह बारगाह है उस शहर की जिसने लोगों को नवाज दिया है. यह करम है ख्वाजा गरीब नवाज का. जो इस दर पर आता है वो यही का हो कर रह जाता है. दौड़ने लगे हैं ख्वाजा के दीवाने अजमेर की और. मौका है ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वर्ष का, जहां झंडे की रस्म के साथ ही और उसकी अनौपचारिक शुरुआत हो चुकी है. गुरूवार को गरीब नवाज की दरगाह में खुद्दामो द्वारा संदल की रस्म का निभाया गया.

इस रस्म को आस्ताना मामूल होने के बाद निभाया जाता है. दरगाह शरीफ की खुद्दामो की ओर से इस रस्म को निभाया जाता है. यह परम्परा लंबे अरसे से इसी प्रकार निभाई जाती रही है.

संदल जायरीनो को भेंट


आस्ताना शरीफ पर शाही कव्वालों की ओर से सूफी कव्वालियां प्रस्तुत की गई जिसकी रौनक हर किसी को थामने पर मजबूर कर देती हैं. हर कोई इस सराबोर में डूबना चाहता है. कव्वालियों की धुनों पर मदहोश ख्वाजा के दीवाने बस उनके ही नाम में डूबे हैं.

क्या है संदल की रस्म

संदल की रस्म सिर्फ गरीब नवाज के उर्स में ही निभाई जाती है. संदल चंदन को कहा जाता है जो कि गरीब नवाज की मजार के ऊपरी हिस्से पर लेप की तरह लगाया जाता है. यह खादिम की ओर से रोज पेश किया जाता है. इसके एक दिन पहले गरीब नवाज के उर्स के समय ही इसे गरीब नवाज के खादिम द्वारा उतारा जाता है.

इस संदल को उतारने के बाद जायरीनों में बांटा जाता है. जिसे पाने के लिए बाहर से आने वाले जायरीनों में होड़ सी मच जाती है और ऐसा माना जाता है कि संदल को पानी के साथ पीने से और इसे खाने से इंसान के सभी दुख व दर्द दूर हो जाते .हैं इसलिए जायरीन इसे बोतल में उसका पानी बनाकर यहां से लेकर जाते हैं.

undefined

जानकारी देते हुए ख़ादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया यह रस्म काफी लंबे अरसे से निभाई जा रही है, जो साल में गरीब नवाज के उर्स के समय पर ही निभाई जाती है.

Intro:अजमेर -साल भर गरीब नवाज की मजार पर पेश होने वाला संदल हुआ आज जायरीनो में भेंट

दुल्हन सी सजी यह बारगाह है उस नवाज की जिसने लोगों को नवाज दिया यह करम है ख्वाजा गरीब नवाज का जो इस दर पर आता है वो यही का हो कर रह जाता है दौड़ने लगे हैं ख्वाजा के दीवाने अजमेर की और मौका है ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वर्ष का जहां झंडे की रस्म के साथ ही और उसकी अनौपचारिक शुरुआत हो चुकी है ! जहां आज गरीब नवाज की दरगाह में खुद्दामो द्वारा संदल की रस्म का निभाया गया !

इस रस्म को आस्ताना मामूल होने के बाद निभाया जाता है दरगाह शरीफ की खुद्दामो द्वारा इस रस्म को निभाया जाता है जो काफी लंबे अरसे से इसी प्रकार निभाई जाती रही है !


Body:आस्ताना शरीफ पर शाही कव्वालों द्वारा सूफी कव्वालियों की रौनक जो हर किसी को थाम कर रख देती है यह रूहानी सिलसिला है हर कोई इस सराबोर में डूबना चाहता है कव्वालियों की धुनों पर मदहोश ख्वाजा के दीवाने बस उनके ही नाम में डूबे हैं !

क्या है संदल की रस्म !

संदल की रस्म सिर्फ गरीब नवाज के उर्स में ही निभाई जाती है संदल (चंदन ) को कहा जाता है जो कि गरीब नवाज की मजार के ऊपरी हिस्से पर लेप की तरह लगाया जाता है ! जो खादिम द्वारा रोज पेश किया जाता है उसके एक दिन पहले गरीब नवाज के उर्स के समय ही इसे गरीब नवाज के खादिम द्वारा उतारा जाता है !

इस संदल को उतारने के बाद जायरीनों में बांटा जाता है जिसे पाने के लिए बाहर से आने वाले जायरीनों में होड़ सी मच जाती है और ऐसा माना जाता है कि संदल को पानी के साथ पीने से और इसे खाने से इंसान के सभी दुख व दर्द दूर हो जाते हैं इसलिए जायरीन इसे बोतल में उसका पानी बनाकर यहां से लेकर जाते हैं !


Conclusion:जानकारी देते हुए ख़ादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया यह रस्म काफी लंबे अरसे से निभाई जा रही है जो साल में गरीब नवाज के उर्स के समय पर ही निभाई जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि मजार शरीफ पर चढ़ने वाला संदल काफी आता है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.