नाथद्वारा (राजसमंद). विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की सकारात्मक पहल पर जिला प्रशासन और जनजाति क्षेत्र विकास विभाग की ओर से जनजाति क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए रविवार 16 फरवरी से राजकीय गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय में नाथद्वारा के सभागार में प्रतियोगिता परीक्षा विशेष रुप से पटवारी और कॉन्स्टेबल के लिए निशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ किया जा रहा है.
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोचिंग 16 फरवरी रविवार से दोपहर 2 बजे से गोवर्धन स्कूल नाथद्वारा में आयोजित की जाएगी. जिसमें समस्त नोडल स्टूडेंट्स संबंधित पंचायत के सभी इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह से ही व्यवस्थित कक्षाएं शुरू हो जाएंगे. इसके इच्छुक व्यक्ति प्रथम दिवस से ही प्रवेश ले सकते हैं. अन्य समस्त जानकारी प्रथम दिवस की कक्षा में दी जाएगी.
पढ़ें- मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा
गौरतलब है कि इस प्रकार से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और डॉ. सीपी जोशी के पहल के कारण पहली बार क्षेत्र में निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर छात्रों में भी उत्साह है.