बिजयनगर(अजमेर). जिले के शहरी क्षेत्र में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. हालांकि चार में से दो को चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं, एक दंपती का इलाज जयपुर में चल रहा है. बता दें कि बिजयनगर पुलिस की ओर से चारबत्ती चौराहे, पीपली चौराहे सहित अन्य जगहों पर बिना मास्क लगाए लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. साथ ही लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपिल की गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस का ग्राफ बड़े ही तेजी से पूरे देश में बढ़ रहा है. ऐसे में बिजयनगर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रही है. गुरुवार को बिजयनगर थानाधिकारी विजयसिंह ने खुद कमान संभाली और शहर के बाजारों में मय टीम घुमकर आमजन को सावधान रहने की अपील की है.
बिजयनगर थानाधिकारी ने बताया कि विगत दिनों में दो और कोरोना संक्रमित पॉजिटिव आने के बाद चार बत्ती चौराहे सहित अन्य जगहों पर मेरी टीम ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है. थानाधिकारी रावत ने आमजन व शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए आप सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
पढ़ें: जयपुर: वर्चुअल बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं पर हुआ मंथन
साथ ही सरकार की बताई गई गाइड लाइन की पालन करें, सावधान रहें सर्तक रहें. थानाधिकारी ने बताया कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आप सबका अगर सहयोग रहा तो जल्दी ही बिजयनगर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी शहरवासियों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
राजस्थान में कोरोना अपडेट...
राजस्थान में गुरुवार की सुबह 143 कोरोना के नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 हजार 580 हो गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 534 लोगों की मौत हो चुकी हैं.