ETV Bharat / state

कपड़े की गांठों से भरी पिकअप चोरी का मामला, पुलिस ने चार और आरोपियों को किया गिरफ्तार - Crime in Ajmer

ब्यावर सदर थाना पुलिस ने कपड़े की गांठों से भरी पिकअप को चुरा ले जाने और उसमें भरे माल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारो को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से तीन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

अजमेर न्यूज  क्राइम इन अजमेर  ब्यावर न्यूज  पिकअप चोरी का मामला  Pickup theft case  कपड़े की गांठों से भरी पिकअप  Beawar News  Crime in Ajmer  Ajmer News
कपड़े की गांठों से भरी पिकअप चोरी का मामला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:01 PM IST

ब्यावर (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने कपड़े की गांठों से भरी पिकअप को चुराने और उसमें भरे माल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीन आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है, जबकि एक युवक को जमानत पर छोड़ा किया गया है.

कपड़े की गांठों से भरी पिकअप चोरी का मामला

पुलिस अब गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर खुर्द-बुर्द किए गए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि गत 1 जून 2020 को सदर थाने के समीप एक होटल पर खड़ी पिकअप को कुछ युवक चुरा ले गए थे. उसमें कपड़े की गांठों के अलावा कुछ अन्य सामान भरा हुआ था. वाहन को ले जाने के बाद उसमें भरे माल को भी युवकों ने ठिकाने लगा दिया था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में वाहन को चुराने और माल को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में बीरमराम, रामदीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि उनकी निशानदेही पर कपड़े की गांठे खरीदने वाले दुकानदार फिरोज को भी धरा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषणों सहित चुराई नकदी

मामले में वाहन को चुराने में सहयोग करने के मामले में कूकड़ा जैतारण निवासी राकेश पुत्र चैनाराम, केसा पुत्र छीतरराम, सिंगला निवासी सांवरा पुत्र लादूराम सहित उसमें भरे तांबे के तार एवं अन्य सामान को खरीदने के आरोप में जैतारण निवासी मोहम्ममद पुत्र जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया है. चारो को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से राकेश, केसा और सांवरा को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है. जबकि दुकानदार मोहम्मद को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

ब्यावर (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने कपड़े की गांठों से भरी पिकअप को चुराने और उसमें भरे माल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीन आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है, जबकि एक युवक को जमानत पर छोड़ा किया गया है.

कपड़े की गांठों से भरी पिकअप चोरी का मामला

पुलिस अब गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर खुर्द-बुर्द किए गए माल को बरामद करने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि गत 1 जून 2020 को सदर थाने के समीप एक होटल पर खड़ी पिकअप को कुछ युवक चुरा ले गए थे. उसमें कपड़े की गांठों के अलावा कुछ अन्य सामान भरा हुआ था. वाहन को ले जाने के बाद उसमें भरे माल को भी युवकों ने ठिकाने लगा दिया था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में वाहन को चुराने और माल को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में बीरमराम, रामदीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि उनकी निशानदेही पर कपड़े की गांठे खरीदने वाले दुकानदार फिरोज को भी धरा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: अजमेर: सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषणों सहित चुराई नकदी

मामले में वाहन को चुराने में सहयोग करने के मामले में कूकड़ा जैतारण निवासी राकेश पुत्र चैनाराम, केसा पुत्र छीतरराम, सिंगला निवासी सांवरा पुत्र लादूराम सहित उसमें भरे तांबे के तार एवं अन्य सामान को खरीदने के आरोप में जैतारण निवासी मोहम्ममद पुत्र जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया है. चारो को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से राकेश, केसा और सांवरा को तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है. जबकि दुकानदार मोहम्मद को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.