किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंगलवार को एक शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंची. जहां राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, सांसद भागीरथ चौधरी ने पूर्व सीएम की अगवानी की. बता दें कि पूर्व सीएम राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पुत्र की शादी में शिरकत करने के लिए पुष्कर आई है.
इस मौके पर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचते ही राजे का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. टीम विकास चौधरी के नेतृत्व में आए पुरुष और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया.
महिलाओं की भीड़ देख पूर्व सीएम राजे प्रफुलित नजर आई और महिलाओं से गले भी मिली. एयरपोट से सीधे राजे आर के मार्बल पहुंची. जहां आर के मार्बल के अशोक पाटनी और सुरेश पाटनी ने पूर्व सीएम राजे का स्वागत किया. आर के मार्बल में राजे ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर चर्चा की. इसके बाद राजे पुष्कर के लिए रवाना हो गई.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: भीलवाड़ा का एकमात्र क्षय रोग निवारण अस्पताल खुद 'बीमार'
इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के शिव प्रताप सिंह पलाड़ा, प्रोफेसर बीपी सारस्वत, भाजपा नेता डॉक्टर विकास चौधरी, अजमेर पार्षद नीरज जैन, गजेंद्र गुप्ता, अरविंद राजपुरोहित, शंभू शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.