भिनाय(अजमेर). जहां केंद्र सरकार स्वच्छ भारत को लेकर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चला रही है तो वहीं भिनाय उपखण्ड देवलिया कला गांव में स्वच्छ भारत मिशन की खुलकर धज्जियां उड़ रही है. बता दें कि यहां के सरकारी कार्यालयों के आस-पास भी गंदगी का आलम पसरा हुआ है. जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है.
बता दें कि मुख्य बस स्टैंड से लेकर पुरानी ग्राम पंचायत के आस-पास और मुख्य चौराहे पर गंदगी का आलम पसरा है. मुख्य चौराहे के आस-पास करीब चार विद्यालय है. स्कूल में पढ़ने वाले वाले विद्यार्थियों को स्कूल जाते समय कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में फिर तीन तलाक का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाया पति पर दूसरी शादी करने का आरोप
ग्रामीणों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन इसे ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अनसुना कर दिया जाता है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है. जिनको हटाया नहीं गया तो मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. गंदगी की वजह से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का डर भी बना हुआ है.