अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का प्रथम चरण 10 जुलाई से शुरू होगा. आयोग ने प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑफलाइन साक्षात्कार पत्र नहीं भेजे जाएंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा.
साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के संबंध में जारी आवश्यक दिशा- निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों को भलीभांति से देख लें. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फॉर्म और सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियों और संलग्नक दस्तावेजों की एक प्रति खुद के हस्ताक्षर सहित (मूल दस्तावेजों के साथ) साक्षात्कार के समय आयोग को प्रस्तुत करनी होगी. ऑफलाइन आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं होगा.
पढ़ें: RPSC RAS Syllabus 2023: आरएएस भर्ती 2023 का पाठ्यक्रम जारी, कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
988 पदों के लिए होंगे साक्षात्कारः आरएएस भर्ती 2021 में 988 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ. इन पदों में राज्य सेवा के लिए 363 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 625 पद हैं. बता दें कि आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर, 2021 को हुआ था. वहीं 29 नवंबर, 2021 को परिणाम जारी किए गए थे. आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 20 और 21 मार्च, 2022 को दो पारियों में हुआ था. इसमें 20371 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र थे. 21 अगस्त, 2022 को आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया गया था. इसके बाद से ही लगातार अभ्यर्थी साक्षात्कार करवाने की मांग कर रहे थे.