नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश सहित नसीराबाद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में रविवार को क्षेत्र में कोरोना से पहली मौत हुई है. जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल है.
जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व क्षेत्र के मिशन कंपाउंड निवासी 55 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर्स ने उसे अजमेर भेज दिया था. जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमित मृतक का शव अजमेर स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान : बीते 12 घंटे में कोरोना के 153 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23901 पर
बता दें कि विगत एक सप्ताह में 18 संक्रमित मिलने से कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है, लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा अजमेर भेजे गए 18 संक्रमितों में से 16 संक्रमितों को फ्रामजी चोक स्थित जीडी टावर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर पर भेजा गया है.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन असवाल और सिटी थाना सीआई लक्षमण सिंह नाथावत कस्बे में सघन दौरे कर आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
कस्बे के गांधी चौक, दूधिया मोहल्ला और पलसानिया रोड में जहां संक्रमित मिले थे. वहां पर उपखण्ड अधिकारी राकेश गुप्ता ने जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
पढ़ेंः बड़ी खबर: भाजपा के मानेसर और भोपाल में होटल बुक, एक बार फिर बाड़ेबंदी के संकेत
अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने मिशन कंपाउंड निवासी संक्रमित की मौत की पुष्टि करते हुए कस्बे वासियों से साबुन से हाथ धोने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की है. जिससे कि कोरोना महामारी से बचा जा सके.