ETV Bharat / state

अजमेर: किशनगढ़ में ढाबे पर बैठे युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर के किशनगढ़ में रविवार को एक ढ़ाबे पर बैठे युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शूरू कर दी है.

ajmer news,  firing on youth in ajmer
युवक पर फायरिंग
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 11:08 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित गांव सुरसुरा में रविवार को दिन दहाड़े हमलावर ने ढ़ाबे पर बैठे युवक पर फायरिंग कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. घटना के बाद घायल को 108 के जरिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया. युवक के पेट में गोली लगने की वजह से गंभीर हालत होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- जयपुर: पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर ज्वेलरी शॉप में की डकैती

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाश में नाकेबंदी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सुरसुरा निवासी शाकिर खान दोपहर को ढ़ाबे पर बैठा था. ढ़ाबा बंद था. इसी दौरान दोपहर में वहीं के रहने वाले सतीश प्रजापत ने किसी बात को लेकर उससे बहस करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सतीश ने देसी कट्टा निकालकर शाकिर पर फायर कर दिया. फायरिंग में गोली शाकिर के पेट में घुस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना से मौके पर दहशत का माहौल हो गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर 108 की मदद से घायल को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्सरे और अन्य जांच कराकर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाश में नाकाबंदी शुरू कर दी. घटना के बाद शाकिर के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित गांव सुरसुरा में रविवार को दिन दहाड़े हमलावर ने ढ़ाबे पर बैठे युवक पर फायरिंग कर दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. घटना के बाद घायल को 108 के जरिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया. युवक के पेट में गोली लगने की वजह से गंभीर हालत होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- जयपुर: पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर ज्वेलरी शॉप में की डकैती

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाश में नाकेबंदी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सुरसुरा निवासी शाकिर खान दोपहर को ढ़ाबे पर बैठा था. ढ़ाबा बंद था. इसी दौरान दोपहर में वहीं के रहने वाले सतीश प्रजापत ने किसी बात को लेकर उससे बहस करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सतीश ने देसी कट्टा निकालकर शाकिर पर फायर कर दिया. फायरिंग में गोली शाकिर के पेट में घुस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना से मौके पर दहशत का माहौल हो गया. लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर 108 की मदद से घायल को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्सरे और अन्य जांच कराकर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाश में नाकाबंदी शुरू कर दी. घटना के बाद शाकिर के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.