अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में मशहूर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को जियारत करने पहुंचीं. दरगाह पहुंचते ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. भीड़भाड़ को देखते हुए सारा को सुरक्षा घेरे में आस्ताने शरीफ पहुंचाया गया. यहां अभिनेत्री ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी.
अजमेर के निकट नसीराबाद क्षेत्र में रामसर गांव में बाबूलाल माली के संयुक्त परिवार से मिलने और फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान यहां पहुंचीं हैं. फिल्म में सारा के अपोजिट लीड रोल प्ले कर रहे विकी कौशल भी फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में रामसर आए हुए हैं. इस बीच समय निकालकर सारा रविवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए पहुंचीं. उनके साथ फिल्म के सह निदेशक और अन्य स्टाफ के लोग भी थे. दरगाह पहुंचते ही अभिनेत्री सारा खान को लोगों ने पहचान लिया और कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई.
जन्नती दरवाजे पर बांधा मन्नत का धागा : अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने और उन्हें देखने की प्रशंसकों में होड़ मच गई. भीड़-भाड़ के बीच सारा अली खान आस्ताने पहुंचीं और अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. सारा अली खान और उनके साथ आए लोगों को दरगाह में बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत करवाई. सकी ने सारा अली खान को चुनरी ओढ़ाई और उनके साथ आए लोगों की दस्तारबंदी कर सबको तबर्रुक भेंट किया. ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश करने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा.
रामसर गांव में स्वागत : बॉलीवुड सुपरस्टार विकी कौशल और सारा अली खान अजमेर दरगाह जियारत करने के बाद रविवार को करीब 5 बजे नसीराबाद उपखंड के रामसर गांव पहुंचे. इस दौरान बागड़ी परिवार के मोहन माली ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. दोनों स्टार अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के लिए संयुक्त परिवार से मिलने के लिए रामसर आए हैं.