केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते राज्य और केंद्र सरकार के लाॅकडाडन के आदेशों की पालना लगभग सभी जगह देखने को मिल रही है. इसके तहत सभी सड़कें सूनी दिखाई पड़ जाएगी. वहीं, शहर के तमाम बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ. इसके तहत शहर के कई जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. इसके जाप्ते की ओर से सभी से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.
वहीं, अजमेर के केकड़ी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. दिनभर प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों का दौरा कर माइक के माध्यम से लोगों को घरों मे ही रहने की अपील की गई. वहीं, शहर के लोगों को राहत सामग्री खरीदने के लिए साढ़े 3 घंटे की छूट दी गई. इसके चलते बाजार परिसर में भीड़ मच गई. इस दौरान सब्जी मंडी इलाके में शहरवासियों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया.
पढ़ें- अजमेरः लॉक डाउन में किया निकाह, चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका
बता दें कि प्रशासन ने बाजारों में पैदल ही खरीदारी करने के लिए निर्देशित किया था. इसके बावजूद लोग वाहनों के साथ बाजार में घूम-घूम कर खरीददारी करते नजर आए. वहीं, सुबह 11 बजने के साथ ही पुलिस प्रशासन ने सभी दुकानें बंद करा दी. इसके बाद पूरा शहर सन्नाटे में तब्दील हो गया. थानाधिकारी महावीर शर्मा ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की.
उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि व्यापारियों की ओर से कालाबाजारी की शिकायते मिलने पर व्यापारियों को पाबंद कर दिया है. अगर अब व्यापारी आगे से ऊंचे दामों में खाद्य सामग्री बेचता पाया गया और शिकायत मिली तो व्यापारी की दुकान सीज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- अजमेरः खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर महिलाओं में आक्रोश
उन्होने बताया कि पूरे क्षेत्र में लाॅकडाउन की पालना की जा रही है. गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि शनिवार को बाजार नहीं खुलेगें और रविवार को फिर से शहर के बाजार सुबह 8 से 11 बजे तक खोले जाएंगे. वहीं, विकास अधिकारी कुश्लेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में सैनिटाइज का कार्य शुरू हो गया है.