अजमेर. जिले में गंज स्थित जनकपुरी में आठ दिवसीय भगवान जगन्नाथ महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया. जनकपुरी से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पुनः जगदीश मंदिर के लिए रवाना हुई, इस बीच भगवान जगन्नाथ की रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही. वहीं दूरदराज से आए लोगों ने भगवान के दर्शनों के लिए पलक पावडे़ बिछाकर रथ यात्रा का स्वागत किया.
अजमेर में श्री अग्रवाल मारवाड़ी धड़ा की ओर से 8 दिन पहले नगर भ्रमण करते हुए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जनकपुरी पहुंची थी. जनकपुरी में 8 दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, इसमें धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर पुण्य कमाया. आठवें दिन भगवान जगन्नाथ फिर से नगर भ्रमण पर निकले. गाजियाबाद जी के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गंज होते हुए नया बाजार चौपड़ चूड़ी बाजार मदार के लल्ला बाजार दरगाह बाजार होते हुए ऋषि घाटी स्थित जगदीश मंदिर पहुंची.
मार्ग में रथ को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही. वहीं, रथ यात्रा के मार्ग की सफाई के लिए भी लोगों में होड़ मची रही. मार्ग में जगह-जगह रथयात्रा का पलक पावडे बिछा कर इंतजार कर रहे लोगों ने स्वागत किया. महोत्सव समिति के अध्यक्ष राकेश डीडवानिया ने बताया कि भगवान जगन्नाथ का नया बाजार स्थित चारभुजा मंदिर पर भव्य आरती हुई, इसके बाद जगन्नाथ यात्रा ऋषि घाटी स्थित जगदीश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई.
नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के लिए शहरवासी उमड़ पड़े. रथयात्रा में साधु संत और गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दी. आठ दिवसीय भगवान जगन्नाथ के महोत्सव में शानदार धार्मिक आयोजन हुए. इस आयोजन के लिए लोगों को बेसब्री से सालभर इंतजार रहता है कि कब भगवान जगन्नाथ रथ से नगर भ्रमण करके जनकपुरी पहुंचेंगे और कब प्रतिदिन उनके रोज अलग-अलग नयनाभिराम श्रृंगार के दर्शनों का लाभ उन्हें मिलेगा. साथ ही अटका प्रसाद, जिसके लिए मान्यता है कि 'भगवान जगन्नाथ का भात दुनिया पसारे हाथ' उसका स्वाद चखने को मिलेगा.