ETV Bharat / state

चाबी बनाने आए फेरी वाले ने अलमारी के लॉकर से चुराए लाखों के जेवरात, मामला दर्ज - jewellery theft in Ajmer

अजमेर के आशागंज थाना इलाके में चाबी बनाने के लिए घर में बुलाए गए फेरी वालों ने मकान मालिक की आलमारी में रखे लाखों के जेवरात चुरा लिए. आरोपियों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि मकान मालिक को भनक तक नहीं लगी.

duplicate key maker stolen gold jewellery in Ajmer
अलमारी के लॉकर से चुराए लाखों के जेवरात
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 5:54 PM IST

अजमेर. शहर के आशागंज इलाके में स्थित एक घर में ताले की चाबी बनाने आए फेरी वाले ने मकान मालिक की नजर हटते ही लॉकर से 6 लाख का सोना साफ कर दिया और फरार हो गए. पीड़ित मकान मालिक ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

मकान मालिक परमानंद आसनानी ने बताया कि गली में ताले की चाबी बनाने के लिए फेरी लगा रहे दो लोगों को अलमारी की चाबी बनवाने के लिए घर में बुलाया था. अलमारी की एक ही चाबी थी, जिससे लॉकर और लॉकर के भीतर छोटा लॉकर खुल जाया करता था. चाबी बनाने वालों ने अलमारी की असल चाबी हथौड़ा मारकर खराब कर दी. अलमारी के लॉकर का सामान कमरे में ही और जगह रखने के लिए मैं गया था. इतने में ही दोनों ने अलमारी के छोटे लॉकर को तुरंत खोल लिया और उसमें रखे सोने के जेवर से भरे डिब्बे को निकाल कर वापस लॉकर के ताला लगा दिया. इसमें मेरा और मेरी बेटी का 10 तोला सोना था.

पढ़ें: अजमेरः नकली चाबी बनाने वाले चोरों ने आभूषणों पर किया हाथ साफ

मकान मालिक की बेटी नेहा आसनानी ने बताया कि 5 मिनट के भीतर ही चाबी बनाने आए लोगों ने लॉकर के भीतर का छोटा लॉकर खोलकर सोने के जेवर से भरी डब्बा निकाल लिया. उन्होंने झूठ बोला कि छोटा लॉकर नहीं खुल रहा है. पापा से यह कह कर चले गए कि शाम को फर्नर लेकर आएंगे, तब उससे लॉकर को खोल देंगे और मजदूरी भी तब ही लेंगे, जब लॉकर खुल जाएगा. पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

अजमेर. शहर के आशागंज इलाके में स्थित एक घर में ताले की चाबी बनाने आए फेरी वाले ने मकान मालिक की नजर हटते ही लॉकर से 6 लाख का सोना साफ कर दिया और फरार हो गए. पीड़ित मकान मालिक ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

मकान मालिक परमानंद आसनानी ने बताया कि गली में ताले की चाबी बनाने के लिए फेरी लगा रहे दो लोगों को अलमारी की चाबी बनवाने के लिए घर में बुलाया था. अलमारी की एक ही चाबी थी, जिससे लॉकर और लॉकर के भीतर छोटा लॉकर खुल जाया करता था. चाबी बनाने वालों ने अलमारी की असल चाबी हथौड़ा मारकर खराब कर दी. अलमारी के लॉकर का सामान कमरे में ही और जगह रखने के लिए मैं गया था. इतने में ही दोनों ने अलमारी के छोटे लॉकर को तुरंत खोल लिया और उसमें रखे सोने के जेवर से भरे डिब्बे को निकाल कर वापस लॉकर के ताला लगा दिया. इसमें मेरा और मेरी बेटी का 10 तोला सोना था.

पढ़ें: अजमेरः नकली चाबी बनाने वाले चोरों ने आभूषणों पर किया हाथ साफ

मकान मालिक की बेटी नेहा आसनानी ने बताया कि 5 मिनट के भीतर ही चाबी बनाने आए लोगों ने लॉकर के भीतर का छोटा लॉकर खोलकर सोने के जेवर से भरी डब्बा निकाल लिया. उन्होंने झूठ बोला कि छोटा लॉकर नहीं खुल रहा है. पापा से यह कह कर चले गए कि शाम को फर्नर लेकर आएंगे, तब उससे लॉकर को खोल देंगे और मजदूरी भी तब ही लेंगे, जब लॉकर खुल जाएगा. पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.