अजमेर. एसीबी की टीम ने राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के डिपो मैनेजर को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक समीर सिंह ने बताया कि अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकान के माल का बेल काटने एवं चालान सेव करने की एवज में पिछले 3 माह के प्रतिमाह 3 हजार रुपये बंदी के रूप में डिपो मैनेजर दीपक खत्री परिवादी से 9 हजार रुपये महीने की डिमांड कर रहा था.
शिकायत का सत्यापन करवाने के उपरांत मंगलवार को एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि आरोपी डिपो मैनेजर दीपक खत्री की ओर से शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से उसने 2 हजार रुपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें : Jhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिपो मैनेजर के आवास और अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई : एसीबी की टीम ने डिपो मैनेजर के कार्यालय, आवास और अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली है. फिलहाल, आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों से चल-अचल संपत्ति से संबंधित जांच की जा रही है. इस बारे में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अभी खुलासा नहीं किया.