नसीराबाद(अजमेर). उपखंड के श्रीनगर थाना इलाके में दिवाली की रात काना खेड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल पर हुई मारपीट में घायल युवक की शनिवार को जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इस वारदात को लेकर मृतक के भाई ने काना खेड़ी निवासी युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीनगर थाने के बाहर शव रख प्रदर्शन किया.
पढ़ें. पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद फायरिंग, पिता पुत्र की मौत...एक अन्य घायल
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी धनश्याम शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से समझाइश की गई. लेकिन ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.