अजमेर. किशनगढ़ में निकटवर्ती ग्राम मुंडोति रामदेव से लगभग 21 दिन पहले लापता हुए युवक का शव शनिवार को सरवर गांव के पास एक खदान में मिला. 7 मार्च को लापता हुए अरण्या निवासी जसराज बेरवा की हत्या कर शव को बोरी के साथ पत्थर बांधकर सरवर गांव के पास एक गहरी खदान में फेंक दिया गया था, जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
परिजनों ने बताया कि अराई पुलिस थाने में गत 10 मार्च को अरण्या (लाम्बा हरिसिंह) निवासी जसराज बैरवा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी और इस मामले में अराई पुलिस ने परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका पर सूत्रों से मिली जानकारी पर अराई-बोराड़ा पुलिस ने सरवर गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तीन दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी जब जसराज का पता नहीं चला. इसके बाद सरवर गांव में जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट और सिविल डिफेंस की टीम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू की. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
पोस्टमार्टम से पहले तीन मांगों को लेकर परिजन अड़ गए. मृतक के परिजन और आरएलपी जिलाध्यक्ष शहर आशीष सोनी, जिला कांग्रेस के देहात महासचिव राम सिंह चौधरी ने तीन मांगों को लेकर एसपी चुनाराम जाट को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा, 20 दिन तक पुलिस की इस मामले में बरती गई लापरवाही के लिए कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने पोस्टमार्टम के तुरंत बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, फिर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.
बुरी तरह सड़ गया था शव: शव लगभग 21 दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह से सड़ गया था, जिससे खदान के आसपास बहुत अधिक बदबू आ रही थी और सभी लोग मास्क-दुपट्टा लगाकर शव को निकालने में मदद कर रहे थे.
इस दौरान डिप्टी लोकेंद्र दादरवाल, अरांई तहसीलदार हनुमान प्रसाद, अरांई थानाधिकारी गुमान सिंह बोराड़ा थानाधिकारी नियाज़ मोहम्मद , सिविल डिफेंस टीम इंचार्ज दिनेश कुमार सैन, अरांई एएसआई छोटू लाल, एसडीआरएफ की टीम जिला परिषद सदस्य सुर ज्ञान राम सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव देहात रामसिंह चौधरी, आरएलपी शहर जिला अध्यक्ष आशीष सोनी पंचायत समिति सदस्य सूरा शैतान गुर्जर, आरएलपी के केकड़ी के खुशी राम चौधरी, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के अजमेर जिला महामंत्री कानाराम बेरवा बोराडा महासचिव शिवराम बेरवा फतेहगढ़, सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद था.