किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में घर से बिना बताए निकले बुजुर्ग का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशनगढ़ थाना क्षेत्र के सरवाड़ी गेट क्षेत्र के पास कुएं में वृद्ध का शव मिला. वृद्ध रविवार से ही घर से लापता बताया जा रहा था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरवाडी गेट पुरानी चौकी निवासी 52 वर्षीय बुद्धाराम माली पुत्र गोपीलाल रविवार को घर पर बिना किसी और कुछ बताए कहीं चला गया. जिसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों सहित काफी तलाश की. लेकिन, वृद्ध का पता नहीं चल सका.
पढ़ें- अजमेरः विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने भी किया आत्महत्या का प्रयास
सोमवार को स्थानीय निवासियों ने कुछ ही दूरी पर पथ का बेड़ा क्षेत्र स्थित कुएं में एक शव पानी में तैरता होने की सूचना मृतक के पुत्र को दी. मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मौके पर जाकर स्थानीय निवासियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. तो उसकी पहचान बुद्धाराम माली के रूप में सामने आई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. किशनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.