अजमेर. जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के सिटी रोड़ स्थित गुन्दोलाव तालाब में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सनसनी फैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भीड़ जमा हो गई. वहीं क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से तालाब से शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
मृतक की पहचान नया शहर खटीक मोहल्ला निवासी राम कुमार मेघवंशी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक रविवार से घर से लापता था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि तालाब में कूदकर मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: विश्व जल दिवस: जैसलमेर का बड़ा भू-भाग आज भी पानी के लिए कर रहा संघर्ष, वैज्ञानिक ने बताए इससे उबरने के तरीके
अजमेर: फीस नहीं देने पर सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल पर छात्राओं का रिजल्ट रोकने का आरोप, पुलिस पहुंची मौके पर
नसीराबाद: गेंहू से भरी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार
नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विजयवर्गीय पेट्रोल पंप के निकट से गेहूं से भरी पिकअप चोरी के मामले में 24 घंटे में सफलता हासिल की. गेंहू से भरी पिकअप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार कल रविवार को ढाल गांव निवासी पूरन गुर्जर ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था कि वो अपनी पिकअप आर जे 01जीबी 2823 में गांव ढाल से गेहूं भरकर नसीराबाद मंडी जा रहा था. रास्ते मे विजवर्गीय पेट्रोल पंप के पास गोविंद की होटल पर पास में गाड़ी खड़ी करके चाय पीने लगा चाय पीकर वापस देखा गाड़ी नही मिली. पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर सदर थाना सी आई राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम घटना स्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर आरोपी की तलाश में जुट गई.
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित
गेंहू से भरी पिकअप की रामसर के रास्ते से बोराडॉ की तरफ जाने की जानकारी मिलने पर गठित टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए पुलिस थाना बोराडॉ के जाप्ते की मदद से आरोपी गज्जूनाथ पुत्र मिठुनाथ कालबेलिया निवासी कवास केकड़ी थाना को ग्रिफ्तार कर आरोपी से गेहूं से भरी पिकअप बरामद कर ली.