किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक मृत व्यक्ति की लाश प्लास्टिक के बोरे में भरी हुई मिली. यह लाश करीब सात दिन पुरानी बताई जा रही है. हालांकि, जानकारी लगते ही किशनगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले लोगों के मुताबिक, सिलोरा रीको एरिया में मिनरल फैक्ट्री के पास से लोगों को रविवार देर शाम बदबू आने लगी. ऐसे में वहां जाकर देखा तो वहां पर एक प्लास्टिक का कटृा था. जब उसे खोला तो उसमें से एक व्यक्ति की लाश मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला. उसके चेहरे और शरीर पर काला ऑयल लगा हुआ था. ऐसे माना जा रहा है कि इसकी पहचान न हो सके, इसके लिए काला ऑयल लगाया गया. लाश पांच से सात दिन पुराना लग रहा था. पुलिस ने शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने लाश को राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल के चीरघर में रखवा दिया है.
यह भी पढ़ें: पुरुष की हत्या के बाद जंगल में ले जाकर जला दिया शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
सूचना मिलने पर अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान अजमेर से एफएसएल टीम ने भी मौके पहुंच कर साक्ष्य जुटाए. बाद में पुलिस ने शव को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के चीरघर में रखवा दिया और पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.