पुष्कर (अजमेर). पुष्कर थाना इलाके में एक पिता की घिनौनी करतूत सामने आई है. 19 वर्षीय बेटी ने अपने पिता और भाई बहनों के खिलाफ रेप, गर्भपात और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुष्कर थाने में मुकदमा दर्ज (Daughter files rape case against father) करवाया है. पुष्कर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने अपने पिता और पिता के दोस्त पर लंबे समय से उसका दैहिक शोषण (rape case against father in pushkar ajmer) करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि 2 वर्ष पहले जब वह नाबालिग थी तब उसका गर्भपात भी करवाया गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आखरी बार 1 अगस्त 2022 को उसके साथ पिता ने दुराचार किया था. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. थाने में पीड़िता की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सीओ इस्लाम खान कर रहे हैं.
पढ़ें. Rape in Churu: 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म, कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र पर मुकदमा दर्ज
गर्भपात करवाने का लगाया आरोपः पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता और पिता का दोस्त लंबे समय से उसका दैहिक शोषण कर रहे थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे. उसका यह भी आरोप है कि मां और बहन भी पिता की इस घिनौनी करतूत में सहयोग करते हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2 वर्ष पहले भी पिता और उसके दोस्त ने उसका दैहिक शोषण किया था. इस कारण वह गर्भवती हो गई थी. बाद में परिजनों ने ही दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया.