ETV Bharat / state

अजमेर: ससुर की मौत पर लौटी महिला से फैला कोरोना, 6 लोग संक्रमित - Corona spread from woman

अजमेर के केकड़ी स्थित पारा के शिवनगर में अपने ससुर की मौत पर लौटी एक महिला और उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं मृत्यु की बैठक में आए अन्य लोगों में भी से महिला से संक्रमण फैला है. जिसके बाद 6 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अजमेर में महिला से फैला कोरोना, ajmer news, Corona spread from woman, अजमेर में कोरोना पॉजिटिव
महिला से फैला कोरोना
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:55 AM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में शिवनगर में अपने ससुर की मौत पर आई एक महिला से अब तक 6 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग के लिए मृत्यु की बैठक में आए लोगों को ढूंढना मुश्किल हो गया है.

जानकारी के अनुसार पारा गांव में एक महिला के ससुर की मौत हो जाने पर अपने पुत्र सहित अन्य सदस्यों के साथ शिवनगर पहुंची. इस दौरान महिला सहित परिवार के सदस्यों ने सभी क्रियाओं में भाग लिया. इसके बाद बाहरी राज्य से आने के चलते महिला सहित अन्य का सैंपल लिया गया. जिसमें महिला और उसके पुत्र की रिपोर्ट पाॅजीटिव आ गई. रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मीड़िया में जानकारी दी कि जिस महिला और उसका पुत्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनसे कोई खतरा नही है क्योंकि, उन्हें बाहरी राज्य से सीधे आते ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया था. लेकिन चिकित्सा विभाग की यह पोल उस समय खुल गई जब रविवार देर शाम 6 लोग और कोरोना पाॅजीटिव आ गए. इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

ये पढ़ें: अजमेर: गहलोत सरकार पर देहात भाजपा ने राहत सामाग्री सहित योजनाओं में राजनीतिकरण का लगाया आरोप

सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी भी पारा के शिवनगर पहूंचे और जिस जगह कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है, उस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पारा और शिवनगर में तीन जगह पुलिस चैक पोस्ट स्थापित करते हुए लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा एक जना एकल सिंह और सांपला में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से इन गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

काॅन्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढ पाना चुनौती

पारा के शिवनगर में पाॅजीटिव आए लोगों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढ पाना चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती है. क्योंकि शिवनगर में एक व्यक्ति की मौत के बाद आस-पास के गांवों सहित दूरदराज के लोगों ने भी बैठक में भाग लिया था. अब इन सब लोगों की पहचान करना चिकित्सा विभाग के लिए कड़ी चुनौती है. फिलहाल सोमवार को चिकित्सा विभाग ने आस-पास के गांवों के लोगों की पहचान कर बैठक में भाग लेने वाली महिलाओं और पुरुषों के सैंपल लेना शुरु कर दिया है.

ये पढ़ें : अलवर: RAC के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 12 संक्रमित

शादियों में उमड़ रही भीड़,बन सकती है मुसीबत

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद अब क्षेत्र में कई जगह शादियां भी होने लगी है. लेकिन इन शादियों में सरकार की गाइडलाइन का पालन कहीं भी नहीं दिख रही है. क्षेत्र में हो रही शादियों में हजारों लोग भाग ले रहे. ऐसे में इन शादियों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में शिवनगर में अपने ससुर की मौत पर आई एक महिला से अब तक 6 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग के लिए मृत्यु की बैठक में आए लोगों को ढूंढना मुश्किल हो गया है.

जानकारी के अनुसार पारा गांव में एक महिला के ससुर की मौत हो जाने पर अपने पुत्र सहित अन्य सदस्यों के साथ शिवनगर पहुंची. इस दौरान महिला सहित परिवार के सदस्यों ने सभी क्रियाओं में भाग लिया. इसके बाद बाहरी राज्य से आने के चलते महिला सहित अन्य का सैंपल लिया गया. जिसमें महिला और उसके पुत्र की रिपोर्ट पाॅजीटिव आ गई. रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए मीड़िया में जानकारी दी कि जिस महिला और उसका पुत्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनसे कोई खतरा नही है क्योंकि, उन्हें बाहरी राज्य से सीधे आते ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर दिया था. लेकिन चिकित्सा विभाग की यह पोल उस समय खुल गई जब रविवार देर शाम 6 लोग और कोरोना पाॅजीटिव आ गए. इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

ये पढ़ें: अजमेर: गहलोत सरकार पर देहात भाजपा ने राहत सामाग्री सहित योजनाओं में राजनीतिकरण का लगाया आरोप

सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी भी पारा के शिवनगर पहूंचे और जिस जगह कोरोना पाॅजीटिव पाए गए है, उस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पारा और शिवनगर में तीन जगह पुलिस चैक पोस्ट स्थापित करते हुए लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा एक जना एकल सिंह और सांपला में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से इन गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

काॅन्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढ पाना चुनौती

पारा के शिवनगर में पाॅजीटिव आए लोगों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढ पाना चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती है. क्योंकि शिवनगर में एक व्यक्ति की मौत के बाद आस-पास के गांवों सहित दूरदराज के लोगों ने भी बैठक में भाग लिया था. अब इन सब लोगों की पहचान करना चिकित्सा विभाग के लिए कड़ी चुनौती है. फिलहाल सोमवार को चिकित्सा विभाग ने आस-पास के गांवों के लोगों की पहचान कर बैठक में भाग लेने वाली महिलाओं और पुरुषों के सैंपल लेना शुरु कर दिया है.

ये पढ़ें : अलवर: RAC के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 12 संक्रमित

शादियों में उमड़ रही भीड़,बन सकती है मुसीबत

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद अब क्षेत्र में कई जगह शादियां भी होने लगी है. लेकिन इन शादियों में सरकार की गाइडलाइन का पालन कहीं भी नहीं दिख रही है. क्षेत्र में हो रही शादियों में हजारों लोग भाग ले रहे. ऐसे में इन शादियों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.