ब्यावर (अजमेर). शहर के जागरूक नागरिकों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ रहे अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों की और ध्यान आकर्षित किया. ज्ञापन में शहर की बेशकीमती जमीनों पर भी भू-माफियाओं की और से कब्जा करने की शिकायत की गई है.
एसडीएम जेएस संधू के नाम दिए गए ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि शहर में पिछले कुछ समय से अचानक अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है. राजनैतिक रसूकातों के प्रभाव के कारण नगर परिषद प्रशासन की मिलीभगत के कारण सरकारी संपतियों को गलत तरीके से खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
ज्ञापन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों के बारे में जानकारी दी गई. ज्ञापन में शहर के जागरूक नागरिकों ने उक्त निर्माण कार्यो की जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.