अजमेर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए सियासत परवान पर है. सियासी दल एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश अजमेर दौरे पर रहे. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 16 दिन रही इस यात्रा से कांग्रेस में खासकर राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता आई है. यह संगठन के लिए भी काफी उत्साह जनक था. इसके बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस को भारी बहुमत मिला.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और खासकर राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं इस चुनाव के नतीजों में भी भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखाई देगा. जयराम ने बताया कि कांग्रेस के सभी नेता काम में जुटे हुए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है, यह दो पार्टियों की विचारधारा के बीच का चुनाव है.
बीजेपी के पास तीन हथियार: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि 'बीजेपी के पास चुनाव में तीन प्रमुख हथियार हैं. बीजेपी इनका इस्तेमाल चुनाव में कर रही है. भाजपा का पहला हथियार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. इन एजेंसियों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. बीजेपी इन एजेंसियों का चुनाव में पूरी तरह से दुरुपयोग कर रही है." जय राम रमेश ने कहा कि बीजेपी का दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है. ध्रुवीकरण के अलावा भाजपा के पास और कोई चुनाव जीतने की रणनीति नहीं है. मोदी, शाह, योगी और नड्डा चुनाव के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं इसका एक ही मकसद है समाज में ध्रुवीकरण हो. बीजेपी का तीसरा हथियार प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के झूठ हैं. पीएम मोदी ने राजस्थान के विभिन्न जगहों पर अपनी रणनीति को स्पष्ट कर दिया है. मोदी राजस्थान के सीएम और कांग्रेस पार्टी पर जो आरोप लगा रहे हैं वो बेबुनियाद और झूठे हैं.उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 'पीएम गलती से भी सच नही बोल सकते, खासकर चुनाव में वह झूठ के जगदगुरु बन जाते हैं'.
बीजेपी पर साधा निशाना: कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में बीजेपी पर पलटवार करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की ओर से झूठ बोला जा रहा है कि कन्हैयालाल की हत्या करने वालों को नहीं पकड़ा गया. इस हत्याकांड के चार घंटे बाद ही मुख्य आरोपी पकड़े गए थे, जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता थे. पीएम ने लंपी रोग को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा, जबकि राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां पर पशुपालकों को मुआवजा दिया गया है. जयराम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में कह रहे हैं कि राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर वन है, लेकिन शायद वह सरकारी आंकड़ा देखना भूल गए हैं कि मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि पीएम इसलिए झूठ बोल रहे हैं ताकि उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि गुरुवार को भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें भी 20 झूठ हैं.
यह है कांग्रेस की रणनीति : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बीते 5 वर्षों में अलग-अलग क्षेत्र में जो भी विकास कार्य और योजनाएं जनहित के लिए दी गई हैं, उनके आधार पर ही कांग्रेस जनता से जनादेश मांग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी 5 वर्षों के लिए जनता को 7 गारंटिया दे रही है. जयराम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बार-बार गुजरात मॉडल की बात करते हैं, जबकि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बन चुका है. चिरंजीव योजना, ओपीएस, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, शहरी रोजगार गारंटी कानून देश के अन्य किसी राज्य में लागू नहीं किया गया है. कांग्रेस की रणनीति नकारात्मक नहीं आक्रामक है लेकिन सकारात्मक है. जयराम रमेश ने कहा कि यह कांग्रेस की गारंटी है यह कोई चुनावी जुमला नहीं है. यह किसी एक व्यक्ति की गारंटी नहीं है, यह पूरी पार्टी की गारंटी है.
ईआरसीपी के मुद्दे पर बोले जयराम रमेश : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईस्टर्न कैनल को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई चिट्ठियां लिखी. जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान से ही आते हैं, लेकिन जल शक्ति मंत्री ने ईस्टर्न कैनल के लिए कभी भी पैरवी नही की. उन्होंने कहा कि राजस्थान कैनाल केंद्र सरकार की देन है जो इंदिरा गांधी नहर के रूप में मशहूर है.
कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है : जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी में एक तंत्र की तोप नहीं चलती है, यहां लोकतंत्र की शहनाई बजती है. आपस में बात की जाती है और एक आम सहमति बनती है. लोग मोदी सरकार की गलत नीतियों से परेशान हैं. राजस्थान की जनता जानती है कि कांग्रेस शासन में काम हुआ है. कांग्रेस की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए संगठन सक्रिय है.
मैं योगी के ट्रैप में पड़ने वाला नही : पुष्कर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस सत्ता में होती तो राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रशस्त नहीं हो पाता वाले बयान पर जयराम रमेश ने कहा कि योगी जहां भी जाते हैं वह यही करते हैं. कर्नाटक में योगी ने यही करने का प्रयास किया, लेकिन वहां की जनता ने उन्हें ठुकरा दिया. योगी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाने का प्रयास करते हैं. मैं योगी के ट्रैप में पड़ने वाला नहीं हूं.