ETV Bharat / state

अजमेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही...मुख्यमंत्री निशुल्क दवा मिली कचरे के ढेर में - कचरे में मिली दवाईयां

अजमेर में ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवाओं में हेराफेरी को बड़ा खुलासा किया है. दवाओं के कचरे के ढेर में मिलने के अलावा सप्लाई तक की जानकारी सामने आई है.

अजमेर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा कचरे में मिली
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 12:43 PM IST

अजमेर. एक तरफ सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा की कमी बताई जाती है, वहीं दूसरी तरफ अजमेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली. साथ ही दवाओं में हेराफेरी का भी ईटीवी भारत ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

निजी अस्पतालों में खपाई जा रही मुफ्त योजना की दवाईयां
इन दवाओं के मिलने के बाद ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक अजमेर हॉस्पिटल में राज्य सरकार की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए भेजी गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवाएं संभवत इन दिनों निजी अस्पतालों में खपाई जा रही है. मरीजों की संख्या में हेरफेर करके महंगी ग्लूकोस की बोतलों और इंजेक्शनों को निजी अस्पतालों में सप्लाई किया जा रहा है. इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ.

अजमेर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा कचरे में मिली

सील पैक ग्लूकोस की बोतलें कचरे में मिली
ईटीवी भारत एक कैमरे में वो सभी चीजे रिकॉर्ड हुई है. जहां सील पैक ग्लूकोस की बोतलें आम जनता तक नहीं पहुंच कर कचरे के ढेर में नजर आ रही है. यह मामला अजमेर के जनाना रोड का है. जहां ग्लूकोस की सील पैक बोतलें कचरे के ढेर में नजर आई. जब हमने इसकी तहकीकात की तो पता चला कि एक स्कूटर पर युवक दवाओं के कार्टून को यहां छोड़ जाता है. इस कार्टून को बाद में दूसरा युवक यहां से ले जाता है. संभव है ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी दवाओं में हेरफेर करके निजी अस्पतालों या क्लीनिक में दवाओं को खपाया जा रहा है. जबकि सरकारी अस्पतालों में कई मर्तबा दवाइयां खत्म होने का हवाला देकर दवाइयां मरीजों से बाहर से मंगवाई जाती है.

किसकी मिलीभगत से हो रहा दवाओं का गोरखधंधा
इससे तरीके से तो ऐसा लग रहा है स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कितना बड़ा गोरख धंधा दवाइयों का अजमेर में किया जा रहा है. 2 बड़े कार्टन सील पैक जिसमें एक कार्टन में (एनएस सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन ) ग्लूकोस की 0.9 प्रतिशत की 500 एमएल की बोतलें भरी हुई है. कार्टून में रखी ग्लूकोस की बोतल आरएमएससी की सप्लाई हुई है. बोतल पर लाइसेंस नंबर 028 डी 1-2001 लिखा हुआ है. जबकि बैच संख्या 18 पीसी 273 है. इसकी पैकिंग तिथि अप्रैल 2018 तथा अवधि पार की तिथि मार्च 2021 है.

अजमेर. एक तरफ सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा की कमी बताई जाती है, वहीं दूसरी तरफ अजमेर में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा कचरे के ढेर में पड़ी हुई मिली. साथ ही दवाओं में हेराफेरी का भी ईटीवी भारत ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

निजी अस्पतालों में खपाई जा रही मुफ्त योजना की दवाईयां
इन दवाओं के मिलने के बाद ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक अजमेर हॉस्पिटल में राज्य सरकार की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए भेजी गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवाएं संभवत इन दिनों निजी अस्पतालों में खपाई जा रही है. मरीजों की संख्या में हेरफेर करके महंगी ग्लूकोस की बोतलों और इंजेक्शनों को निजी अस्पतालों में सप्लाई किया जा रहा है. इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ.

अजमेर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा कचरे में मिली

सील पैक ग्लूकोस की बोतलें कचरे में मिली
ईटीवी भारत एक कैमरे में वो सभी चीजे रिकॉर्ड हुई है. जहां सील पैक ग्लूकोस की बोतलें आम जनता तक नहीं पहुंच कर कचरे के ढेर में नजर आ रही है. यह मामला अजमेर के जनाना रोड का है. जहां ग्लूकोस की सील पैक बोतलें कचरे के ढेर में नजर आई. जब हमने इसकी तहकीकात की तो पता चला कि एक स्कूटर पर युवक दवाओं के कार्टून को यहां छोड़ जाता है. इस कार्टून को बाद में दूसरा युवक यहां से ले जाता है. संभव है ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी दवाओं में हेरफेर करके निजी अस्पतालों या क्लीनिक में दवाओं को खपाया जा रहा है. जबकि सरकारी अस्पतालों में कई मर्तबा दवाइयां खत्म होने का हवाला देकर दवाइयां मरीजों से बाहर से मंगवाई जाती है.

किसकी मिलीभगत से हो रहा दवाओं का गोरखधंधा
इससे तरीके से तो ऐसा लग रहा है स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कितना बड़ा गोरख धंधा दवाइयों का अजमेर में किया जा रहा है. 2 बड़े कार्टन सील पैक जिसमें एक कार्टन में (एनएस सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन ) ग्लूकोस की 0.9 प्रतिशत की 500 एमएल की बोतलें भरी हुई है. कार्टून में रखी ग्लूकोस की बोतल आरएमएससी की सप्लाई हुई है. बोतल पर लाइसेंस नंबर 028 डी 1-2001 लिखा हुआ है. जबकि बैच संख्या 18 पीसी 273 है. इसकी पैकिंग तिथि अप्रैल 2018 तथा अवधि पार की तिथि मार्च 2021 है.

Intro:अजमेर चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा मिली कचरे के ढेर में अजमेर हॉस्पिटल के सामने का है मामला अजमेर के सरकारी अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए भेजी गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवाएं संभवत इन दिनों निजी अस्पतालों में खपाई जा रही है मरीजों की संख्या में हेरफेर करके महंगी ग्लूकोस की बोतलो व इंजेक्शनों को निजी अस्पतालों में सप्लाई किया जा रहा है इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ


Body:ईटीवी भारत एक कैमरे में वह सारी चीज है रिकॉर्ड हुई है जहां सील पैक ग्लूकोस की बोतलें आम जनता तक नहीं पहुंच कर कचरे के ढेर में नजर आ रही है यह मामला है अजमेर के जनाना रोड का जहां ग्लूकोस की सील पैक बोतलें कचरे के ढेर में नजर आई है जब हमने इसका पता करा तो पता चला कि एक स्कूटर पर युवक दवाओं के कार्टून को यहां छोड़ जाता है इस कार्टून को बाद में दूसरा युवक यहां से ले जाता है संभव है ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी दबाव में हेरफेर करके निजी अस्पतालों या क्लीनिक में दवाओं को खाया जा रहा है जबकि सरकारी अस्पतालों में कई मर्तबा दवाइयां खत्म होने का हवाला देकर दवाइयां मरीजों से बाहर से मंगवाई जाती है अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में चिकित्सा विभाग कारवाही कर पाता है या नहीं और इस हेराफेरी के मामले में किन-किन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है यह देखने वाली बात है


Conclusion:ऐसा लग रहा है स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत कितना बड़ा गोरख धंधा दवाइयों का अजमेर में किया जा रहा है 2 कार्टून बड़े हुए सील पैक जिसमें एक कार्टून में (एनएस सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन ) ग्लूकोस की 0.9 प्रतिशत की 500 एमएल की बोतलें भरी हुई है कार्टून में रखी ग्लूकोस की बोतल आरएमएससी की सप्लाई हुई है कूल कोष की बोतल पर लाइसेंस नंबर 028 डी 1-2001 लिखा हुआ है जबकि बैच संख्या 18 पिसी 273 है इसकी पैकिंग तिथि अप्रैल 2018 तथा अवधि पार की तिथि मार्च 2021 है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.