अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में गुरुवार को छठी पर छोटे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो गया. उर्स के अंतिम दिन दरगाह में चादर पेश करने का सिलसिला जारी रहा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भी दरगाह में चादर पेश की गई. नागपुर से भाजपा नेता असलम खान की अगवाई में प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को मंत्री नितिन गडकरी की चादर लेकर पहुंचा.
मंत्री गडकरी के दरगाह में दुआगो सैयद अफशान चिश्ती ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए, प्रतिनिधि मंडल में शामिल नागपुर से आए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से चादर अजमेर शरीफ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि उर्स के मुबारक अवसर पर यह चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश कर देश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआएं की गई.
पढ़ें: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार की ओर से दरगाह में हुई चादर पेश, दिया यह संदेश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह रहा संदेश : दरगाह में चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संदेश उनके दुआगो सैयद अफशान चिश्ती की ओर से पढ़ कर सुनाया गया. अपने संदेश में गडकरी ने लिखा है कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें सालाना उर्स के अवसर पर दुनिया भर में अनुयायियों को बधाई और शुभकामनाएं. भारत की पहचान कही जाने वाली गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक सद्भाव को हमेशा ही ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं ने मजबूती दी है. वे भारत के महान आध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं एवं उनके द्वारा की गई मानवता की सेवा हमें उदाहरण स्वरूप याद रखनी चाहिए. उर्स के पावन अवसर पर देश की तरक्की, खुशहाली की दुआ करता हूं, साथ ही महान सूफी संत के वार्षिक उर्स के अवसर पर मेरी श्रद्धा की चादर मेरी दुआएं साहिबजादा सैयद अफशान चिश्ती की वकालत में कबूल हो.