अजमेर. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पा लेने वाले जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन जिलों से दूसरे जिलों के बारे में सुझाव मांगे गए. जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी पर लगाम लगाई जा सके.
अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कोरोना वायरस के लोकर चर्चा की गई. इस दौरान उन जिलों को भी शामिल किया गया, जिसमें कोरोना वायरस पर काबू पाया किया गया है. जिससे की हर जिले में उसी तरीके से काम किया जाए और लोगों को राहत प्रदान करते हुए तमाम सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएं.
पढ़ें. देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर
उन्होंने बताया कि, अजमेर में तमाम सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है. वहीं अब तक जिले में 5 संक्रमण रोगी मिले हैं और उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा अब कोई नया केस सामने नहीं आया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन के माध्यम से भीलवाड़ा के साथ ही अन्य राज्यों की ओर से भी जानकारी साझा की गई और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई है. जिससे दूसरे जिलों के उठाए गए अच्छे कदमों से सीख लेकर कोरोना वायरस को हरा सकें.