ETV Bharat / state

त्यौहार मनाना भी जरूरी है, लेकिन सावधानी के साथ : भदेल

कोरोना ने होली की खुशियों में भी खलल डाल दिया है. लोग अपनों के साथ त्यौहार मना रहे हैं, लेकिन कोरोना से बंदिशें साफ देखी जा रही हैं. अजमेर दक्षिण के विधायक एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिता भदेल ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि घर रहकर ही आनेवाले कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा, होली भी खेली, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा. सुनिये और क्या कहा...

ajmer bjp mla anita bhadel
त्यौहार मनाना भी जरूरी है
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:27 PM IST

आजमेर. विधायक अनिता भदेल ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है. रंगों की खुशियां और खुशबू है. पिछले 1 वर्षों से हम सभी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, इसलिए चेहरे पर रंग नहीं लगवाया है. त्यौहार की खुशियां एक दूसरे के साथ बात सके, इसलिए मिलकर के एक दूसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

कोरोना काल में सावधानी जरूरी...

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की वजह से हम सब ऐसी स्थिति में आए हैं. त्यौहार की खूबसूरती एवं खुशियां भी बनी रहे. इसलिए त्यौहार भी मना रहे हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन को संदेश देते हुए भदेल ने कहा कि त्यौहार मनाने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हम इस महामारी से कैसे बच सकते हैं. उसका भी ध्यान रखें. दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, इसका पालन करते हुए यदि हम खुशियां मनाएंगे तो वास्तविक रूप से या खुशी ताउम्र हमारे साथ बनी रहेगी.

पढ़ें : Special : फैलता शहर और बढ़ते हादसे, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के भरोसे अग्निशमन विभाग

पिछले 1 वर्ष में हम सब ने देखा है कि कई लोगों की कोरोना की वजह से मौते हुई है. ऐसे परिवारों में जो गुजरा है उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है त्यौहार तो हम अगले वर्ष भी मना सकते हैं. इसलिए जीवन बचाने के जतन के साथ त्यौहार मना रहे हैं. दूसरों को भी आग्रह कर रहे हैं कि वह भी इसी तरीके से त्यौहार मनाएं. अनिता भदेल स्वयं कोरोना पॉजिटिव रह चुकी है.

उनका कहना है कि जवाहर वर्ष में एक बार आता है त्यौहार का अर्थव्यवस्था से भी गहरा जुड़ाव है. व्यापारी भाई त्यौहार के भरोसे ही अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करते हैं. त्यौहार तो मनाया ही जाए. लेकिन बचाव के लिए आवश्यक मास्क जरूर पहनें. अभिवादन के लिए हाथ जोड़े ना कि हाथ मिलाए और ना ही गले लगें.

आजमेर. विधायक अनिता भदेल ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है. रंगों की खुशियां और खुशबू है. पिछले 1 वर्षों से हम सभी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, इसलिए चेहरे पर रंग नहीं लगवाया है. त्यौहार की खुशियां एक दूसरे के साथ बात सके, इसलिए मिलकर के एक दूसरे को शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

कोरोना काल में सावधानी जरूरी...

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की वजह से हम सब ऐसी स्थिति में आए हैं. त्यौहार की खूबसूरती एवं खुशियां भी बनी रहे. इसलिए त्यौहार भी मना रहे हैं. ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन को संदेश देते हुए भदेल ने कहा कि त्यौहार मनाने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हम इस महामारी से कैसे बच सकते हैं. उसका भी ध्यान रखें. दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, इसका पालन करते हुए यदि हम खुशियां मनाएंगे तो वास्तविक रूप से या खुशी ताउम्र हमारे साथ बनी रहेगी.

पढ़ें : Special : फैलता शहर और बढ़ते हादसे, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के भरोसे अग्निशमन विभाग

पिछले 1 वर्ष में हम सब ने देखा है कि कई लोगों की कोरोना की वजह से मौते हुई है. ऐसे परिवारों में जो गुजरा है उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है त्यौहार तो हम अगले वर्ष भी मना सकते हैं. इसलिए जीवन बचाने के जतन के साथ त्यौहार मना रहे हैं. दूसरों को भी आग्रह कर रहे हैं कि वह भी इसी तरीके से त्यौहार मनाएं. अनिता भदेल स्वयं कोरोना पॉजिटिव रह चुकी है.

उनका कहना है कि जवाहर वर्ष में एक बार आता है त्यौहार का अर्थव्यवस्था से भी गहरा जुड़ाव है. व्यापारी भाई त्यौहार के भरोसे ही अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करते हैं. त्यौहार तो मनाया ही जाए. लेकिन बचाव के लिए आवश्यक मास्क जरूर पहनें. अभिवादन के लिए हाथ जोड़े ना कि हाथ मिलाए और ना ही गले लगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.