ETV Bharat / state

Deva Gurjar Murder Case : देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - ETV Bharat Rajasthan News

देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिजयनगर के गुर्जर समाज ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (CBI inquiry demanded in Deva Gurjar murder case) सौंपा. स्थानीय गुर्जर समाज ने सीबीआई जांच की मांग के साथ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

CBI inquiry demanded in Deva Gurjar murder case
देवा गुर्जर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, बिजयनगर गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 4:59 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर शहर में गुर्जर समाज के लोगों ने देवा गुर्जर हत्याकांड प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार स्वाती झा को ज्ञापन (CBI inquiry demanded in Deva Gurjar murder case) सौंपा.

ज्ञापन में कहा गया है कि देवा गुर्जर की निर्मम हत्या से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन के जरिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई. साथ ही कहा गया कि सीबीआई जांच नहीं होने की स्थिति में गुर्जर समाज उग्र आन्दोलन करेगा. इस दौरान देवा गुर्जर को न्याय दो के नारे लगाए गए. इस दौरान पार्षद खेमराज गुर्जर, गोपाल गुर्जर, ओमप्रकाश, राहुल, देवराज गुर्जर सहित गुर्जर समाज से कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सैलून पर गए देवा गुर्जर पर कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने जानलेवा हमला किया गया था. हमले में बुरी तरह से घायल देवा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान देवा की मौत हो गई. मामले में कुल 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को गत सोमवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया. जबकि 6 अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर शहर में गुर्जर समाज के लोगों ने देवा गुर्जर हत्याकांड प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार स्वाती झा को ज्ञापन (CBI inquiry demanded in Deva Gurjar murder case) सौंपा.

ज्ञापन में कहा गया है कि देवा गुर्जर की निर्मम हत्या से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन के जरिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई. साथ ही कहा गया कि सीबीआई जांच नहीं होने की स्थिति में गुर्जर समाज उग्र आन्दोलन करेगा. इस दौरान देवा गुर्जर को न्याय दो के नारे लगाए गए. इस दौरान पार्षद खेमराज गुर्जर, गोपाल गुर्जर, ओमप्रकाश, राहुल, देवराज गुर्जर सहित गुर्जर समाज से कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में सैलून पर गए देवा गुर्जर पर कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने जानलेवा हमला किया गया था. हमले में बुरी तरह से घायल देवा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान देवा की मौत हो गई. मामले में कुल 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर को गत सोमवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया. जबकि 6 अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

पढ़ें: Deva Gurjar Murder Case : आरोपी भेरूलाल गुर्जर पर 5000 रुपए का इनाम, संपत्ति कुर्की की कार्रवाई प्रक्रिया में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.