अजमेर. जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बीबीए की परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र मांगने पर एक विद्यार्थी ने प्रोफेसर के साथ अभद्रता व मारपीट की थी. इसके बाद पीड़ित प्रोफेसर ने क्लॉक टावर थाने में आरोपी विद्यार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस राजकीय कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी विद्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला : दरअसल, अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बीबीए परीक्षा के दौरान कॉलेज के प्रोफेसर ने एक विद्यार्थी से प्रवेश पत्र मांगा था. इससे नाराज विद्यार्थी ने प्रोफेसर से अभद्रता करते हुए उनसे मारपीट की और परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि ये मामला शुक्रवार का है. असल में एक निजी कॉलेज के छात्र क्षितिज शर्मा से फ्लाइंग में शामिल प्रोफेसर मनोज यादव ने प्रवेश पत्र मांगा था. इससे नाराज होकर विद्यार्थी क्षितिज शर्मा ने प्रोफेसर मनोज यादव के साथ पहले तो अभद्रता की और फिर उनसे हाथापाई पर उतारू हो गया. इसी बीच आरोपी छात्र ने नाखून से प्रोफेसर के मुंह को नोचने की भी कोशिश की, जिससे उनके चेहरे पर खरोच के निशान आ गए.
इसे भी पढ़ें - छात्राओं से 'गंदी' बात करने पर आक्रोश, न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी प्रोफेसर को एडवोकेट ने जड़ा थप्पड़
इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तत्काल क्लॉक टावर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, आरोपी छात्र क्षितिज शर्मा को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. थाने के एएसआई दयाराम ने बताया, ''पीड़ित प्रोफेसर ने शनिवार को क्लॉक टावर थाने में वैशाली नगर स्थित एलआईसी कॉलोनी निवासी आरोपी विद्यार्थी क्षितिज शर्मा के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी छात्र को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.''
एडमिट कार्ड मांगने पर किया हमला : पीड़ित प्रो. मनोज यादव ने बताया, ''आर्य भट्ट कॉलेज के छात्रों का सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में सेंटर पड़ा था. यह बीबीए अंतिम वर्ष की परीक्षा थी. ऐसे में उनका और उनके एक अन्य साथी की लाइन में ड्यूटी लगी थी. प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ देखकर छात्रों को परीक्षा कक्ष में एंट्री दी जा रही थी, ताकि कोई डमी कैंडिडेट प्रवेश न कर सके. कई बच्चों को एंट्री दी जा चुकी थी. हालांकि, बाद में 10 विद्यार्थियों का एक ग्रुप आया. उनसे एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ मांगा गया तो ग्रुप में शामिल छात्रों में से एक ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया.''
इसे भी पढ़ें - बूंदी: छात्रसंघ अध्यक्ष पर एक छात्र ने किया हमला, घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॅालेज के मेन गेट पर जड़ा ताला
पीड़ित प्रोफेसर ने कही ये बात : पीड़ित प्रोफेसर ने आगे कहा, ''आरोपी छात्र ने कहा कि वो यहां तीन एग्जाम दे चुका है. ऐसे में उससे प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ मांगना गलत है. हालांकि हमने नियमों का हवाला दिया. इस बीच शोर मचाने पर मैंने उसे आहिस्ते बात करने को कहा, लेकिन उसने मुझ पर हमला कर दिया. उसके नाखून बढ़े हुए थे और उसने चेहरे को नोचने की कोशिश की. साथ ही गले पर भी हमला किया. वहीं, देखते ही देखते नौबत हाथापाई की आ गई और इस दौरान मेरे गले की चेन टूट कर कहीं गिर गई. इसके बाद आरोपी छात्र को हम पड़कर भीतर ले गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिए. साथ ही घटना की सूचना पुलिस की दी. वहीं, पुलिस की मौजूदगी में विद्यार्थी ने परीक्षा दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.''