बिजयनगर (अजमेर ). किशनगढ़- भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 48 पर हियालिया सिंगावल चौराहे के पास गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों को अजमेर के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य का उपचार बिजयनगर अस्पताल में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार खाटूश्याम जी के दर्शन करके मानवर (मध्यप्रदेश) जा रहे थे. इस बीच हाईवे पर कार अनियंत्रित हो कर विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, संदीप मालवीया, निलेश गहलोत, राहूल बिलाला, विकास बिलाला, अरविन्द कलाल, सुनील बिलाला घायल हो गए. सभी घायल मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं.
घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया और ग्रामीणों की मदद से बिजयनगर राजकीप चिकित्सालय लेकर आए. यहां से दो घायलों को अजमेर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का उपचार जारी है. वहीं, दुर्घटना की सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली है. साथ ही कार को कब्जे में लेकर बिजयनगर थाने में में रखवाया है.
भरतपुर में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को मारी टक्करः भरतपुर में नगर थाना इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 6 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग राजगढ़ थाना इलाके में बारा बडौल गांव के रहने वाले थे. सभी लोग गोवर्धन की परिक्रमा देकर अपने घर जा रहे थे.