अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक ) परीक्षा 2021 के लिए बुधवार से संशोधन का आयोग ने अवसर दिया है. 3 से 12 नवंबर तक अभियार्थी का नाम परीक्षा केंद्र फोटो हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
आयोग के सहायक सचिव सुनील रांका ने बताया कि अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही कर सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यार्थियों के हितार्थ सीधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. विज्ञापन की शर्त पूर्व अनुसार ही रहेगी.
पढ़ें- राजस्थान में शुरू होने लगा सर्दी का सितम, सीकर में न्यूनतम तापमान पहुंचा 10.4 डिग्री सेल्सियस
आयोग की ओर से आरएएस प्री 2021 (RAS (Pre)- 2021) परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों एवं उपखंड स्तर पर किया गया था.
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क एवं प्रक्रिया
संशोधन चाहने वाले अभ्यार्थियों को ईमित्र/ ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 300 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा.आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link या फिर एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स ( G2C ) में उपलब्ध recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.