नसीराबाद(अजमेर). शहर में अजमेर में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड स्थानीय कार्यालय में क्षेत्र के विधुत उपभाक्ताओं के बिलों संबंधित शिकायतों को लेकर आयोजित की गई शिविर. जिसमें विद्युत विभाग प्रशासन सचिव एन. एल. राठी ने ए.ई.एन. जितेंद्र यादव की मौजूदगी में विद्युत उपभाक्ताओं की बिल सबंधित समस्याओं को सुनने के बाद उनका तत्काल निस्तारण किया.
बता दें कि, शिविर में काफी तादाद में उपभोक्ताओं ने राठी की ओर से शिकायत का तत्काल समाधान किए जाने पर खुशी जताई. वहीं आयोजित शिविर का क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया. साथ ही प्रशासन सचिव राठी ने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, सभी के बिजली बिलों के समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जाए.
जानकारी के अनुसार विद्युत प्रशासन सचिव एन. एल. राठी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि, अजमेर डिस्कॉम की ओर से बुधवार को कैंप लगाया गया है. जिसमें सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का निवारण किया है. जिसमें 70 प्रकरण सामने आए जिनका मौके पर ही समाधान किया गया.
पढ़ें: अजमेर के मसूदा में हादसा, कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत
RBSE: 3 सितंबर से आयोजित होगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं, तैयारी में जुटा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. 3 सितंबर से पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 12 सितंबर तक पूरक परीक्षाएं संपन्न होंगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी और हाई सेकेंडरी के समकक्ष पूरक परीक्षाओं का आयोजन 3 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने बताया कि सेकेंडरी पूरक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 3 सितंबर को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी.