अजमेर. किशनगढ़ के मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर मार्बल व्यापारी से हजारों की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो (Businessman robbed by miscreants at gun point in Ajmer) गए. बदमाश जाते समय व्यापारी को गोदाम में बंद कर व्यापारी का मोबाइल भी साथ ले गए. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के रीको मार्बल औद्योगिक क्षेत्र हरमाड़ा रोड स्थित प्रकाश मार्बल गोदाम पर मार्बल व्यापारी कपिल बाफना व कृष्णा अग्रवाल गाड़ी भरवाने का इंतजार कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारियों को बंदूक व तलवार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने व्यापारियों से 22 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया. भागते समय बदमाशों ने गोदाम के बाहर से शटर लगाकर व्यापारियों को भीतर बंद कर दिया. व्यापारियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें: हथियारों की नोक पर लूट करने वाले बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
पीड़ित कपिल बाफना ने बताया कि बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश गोदाम के बाहर आए. एक बदमाश बाहर रूक गया और तीन अंदर घुस गए. बदमाशों के पास बंदूक, तलवार थी. उन्होंने हथियारों के दम पर धमकाना शुरू कर दिया और पैसों की डिमांड करने लगे. बदमाशों ने दोनों व्यापारियों की जेब में हाथ डालकर नकदी लूट ली. बदमाशों ने कपिल से 17 हजार रुपए और कृष्णा से 5 हजार रुपए की नकदी लूट ली. उन्होंने उनसे मोबाइल भी छिन लिया.
पढ़ें: भरतपुर में हथियारों की नोक पर पिकअप चालक से 1.70 लाख की लूट
व्यापारियों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. घटना से दोनों व्यापारी बुरी तरह घबरा गए. सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा, गांधीनगर थाना प्रभारी शंभूसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर मार्बल एसोसिएशन के अध्य्क्ष सुधीर जैन, शशिकांत पाटोदिया सहित अन्य व्यापारी भी पहुंच गए. घटना के समय क्षेत्र की लाइटें बंद थी, इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. सुधीर जैन ने लाईटें बंद होने पर नाराजगी जताई. पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.