अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जयपुर के एल्बर्ट हॉल में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. भजन लाल के सीएम बनने के प्रदेशभर में ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर है. समाज के लोग सीएम भजन लाल के शपथ लेने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. अजमेर में भी ब्राह्मण समाज ने राजकीय संग्रहालय के बाहर बड़ी एलईडी पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम देखा और शपथ के दौरान स्वस्ति वाचन किया. शपथ के बाद नाच-गाकर, मिठाईयां बांट और आतिशबाजी कर लोगों ने खुशी का इजहार किया.
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने कहा कि 36 वर्ष बाद ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है. यह ब्राह्मण समाज के लिए गौरव की बात है. शर्मा ने कहा कि यह विशेष संयोग ही है कि आज के दिन भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है और उन्होंने मुख्यमंत्री की शपथ ली है. उनके मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर अजमेर के सर्व ब्राह्मण समाज ने मिलकर खुशी जाहिर की है. ब्राह्मण समाज की ओर से नई सरकार से यह मांग रहेगी कि वह पुजारी प्रोटक्शन बिल लेकर आएं.
पढ़ें: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान सीएम: ब्राह्मण समाज के लोग बोले-बरसों पुरानी मांग हुई मांग
विप्र सेना के युवा अध्यक्ष नरेश मुद्गल ने बताया कि राजस्थान में लंबे अंतराल के बाद ब्राह्मण समाज से मुख्यमंत्री बना है. इसके लिए समस्त ब्राह्मण समाज में खुशी का माहौल है. ब्राह्मण हर समाज से जुड़ा होता है और उसमें सबको साथ लेकर चलने और सबके कल्याण की भावना भी निहित होती है. जात-पात को लेकर द्वेषता का माहौल खत्म होगा. पीएम मोदी का सबका साथ सबका विकास का नारा है उसे राजस्थान में आगे बढ़े इस सोच के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को पीएम मोदी ने आसीन किया है. इस खुशी के बीच प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर केक भी काट कर मनाया गया है.