किशनगढ़ (अजमेर). हाइवे स्थित बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के गोली गांव में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में जारी है.
जानकारी के अनुसार खेत में मेड़बंदी तोड़ने पर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने सामने हो गए. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. झगड़े में परिवार के चार लोग घायल हो गए. बांदर सिंदरी स्थित गांव गोली के रहने वाले सरदार जाट और विश्राम जाट एक ही परिवार के हैं.
पढ़ें- जोधपुर: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पतंगबाजी का आयोजन
शनिवार को खेत में मेड़बंदी की दीवार तोड़ने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. अचानक हुए खूनी संघर्ष से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए. एक पक्ष के सरदार जाट ने बांदर सिंदरी थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. बांदर सिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.