ETV Bharat / state

ब्यावर के राजकीय अमृत कौर अस्पताल के ऑपेरशन थियेटर में काला सांप आने से मचा हड़कम्प

अजमेर के ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में काला सांप आने से हड़कंप मच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग थियेटर के आसपास एकत्रित हो गए. इस दौरान संविदाकर्मी जितेन्द्र तंवर ने साहस दिखाते हुए डंडे के सहारे काले सांप को पकड़कर दूर के जंगल में छोडा.

BEAWAR AJMER NEWS , Black snake in hospital BEAWAR, ब्यावर अजमेर न्यूज,
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:34 PM IST

ब्यावर(अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे में शुक्रवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में काला सांप आने से हड़कंप मच गया. आपरेशन थियेटर में आए काले सांप को संविदाकर्मियों ने सूझबूझ से पकड़कर पास के जंगल मे छोड़ा. तब कही जाकर चिकित्सालय प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ऑपेरशन थियेटर में काला सांप आने से मचा हड़कम्प

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर में शुक्रवार को एक काला सांप घुस गया. जानकारी के बाद रोगियों, परिजनों और चिकित्साकर्मियों में हडकंप मच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग थियेटर के आसपास एकत्रित हो गए. थियेटर में काला सांप घुस जाने की सूचना के बाद डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल, संविदाकर्मी जितेन्द्र और चेतन भाटी मौके पर पहुंचे. इस दौरान संविदाकर्मी जितेन्द्र तंवर ने साहस दिखाते हुए डंडे के सहारे काले सांप को पकड़कर दूर के जंगल में छोडा.

पढ़ें: कांग्रेस की गुटबाजी अब सियासी रण से बाहर निकल क्रिकेट मैदान तक आ पहुंची, पायलट बोले - चुनाव लड़ने का हक सभी को

डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के पिछवाड़े में झाडियां उगी हुई है. बरसात के बाद कई जीव-जंतुओं के बिलो में पानी भर जाने के बाद वे बाहर विचरण करते रहते है. यह जंतु दूसरे छोटे जीवों को शिकार करने के चक्कर में अस्पताल के भीतर घुस जाते है.

अग्रवाल ने बताया कि जिन नालों से इन जीवों की आवाजाही होती है वहां की जानकारी लेकर उन नालों को कवर करवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं ना हो. मालूम हो कि गुरुवार को भी अस्पताल की एक्स-रे व सोनाग्राफी विंग में भी एक काला सांप घुस गया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह ओझल हो गया था.

ब्यावर(अजमेर). जिले के ब्यावर कस्बे में शुक्रवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में काला सांप आने से हड़कंप मच गया. आपरेशन थियेटर में आए काले सांप को संविदाकर्मियों ने सूझबूझ से पकड़कर पास के जंगल मे छोड़ा. तब कही जाकर चिकित्सालय प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ऑपेरशन थियेटर में काला सांप आने से मचा हड़कम्प

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर में शुक्रवार को एक काला सांप घुस गया. जानकारी के बाद रोगियों, परिजनों और चिकित्साकर्मियों में हडकंप मच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग थियेटर के आसपास एकत्रित हो गए. थियेटर में काला सांप घुस जाने की सूचना के बाद डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल, संविदाकर्मी जितेन्द्र और चेतन भाटी मौके पर पहुंचे. इस दौरान संविदाकर्मी जितेन्द्र तंवर ने साहस दिखाते हुए डंडे के सहारे काले सांप को पकड़कर दूर के जंगल में छोडा.

पढ़ें: कांग्रेस की गुटबाजी अब सियासी रण से बाहर निकल क्रिकेट मैदान तक आ पहुंची, पायलट बोले - चुनाव लड़ने का हक सभी को

डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के पिछवाड़े में झाडियां उगी हुई है. बरसात के बाद कई जीव-जंतुओं के बिलो में पानी भर जाने के बाद वे बाहर विचरण करते रहते है. यह जंतु दूसरे छोटे जीवों को शिकार करने के चक्कर में अस्पताल के भीतर घुस जाते है.

अग्रवाल ने बताया कि जिन नालों से इन जीवों की आवाजाही होती है वहां की जानकारी लेकर उन नालों को कवर करवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं ना हो. मालूम हो कि गुरुवार को भी अस्पताल की एक्स-रे व सोनाग्राफी विंग में भी एक काला सांप घुस गया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह ओझल हो गया था.

Intro:ब्यावर एंकर- शुक्रवार को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में काला साँप आने से हड़कंप मच गया। आपरेशन थियेटर में आये काले साँप को संविदाकर्मियों ने सूझबूझ से पकड़कर पास के जंगल मे छोड़ा तब कहि जाकर चिकित्सालय प्रशाषन ने राहत की सांस ली।


वीओ- राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर में शुक्रवार को एक काला सांप घुस गया। जानकारी के बाद रोगियों, परिजनों तथा चिकित्साकर्मियों में हडकंप मच गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग थियेटर के आसपास एकत्रित हो गए। थियेटर में काला सांप घुस जाने की सूचना के बाद डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल तथा संविदाकर्मी जितेन्द्र तथा चेतन भाटी मौके पर पहुंचे। इस दौरान संविदाकर्मी जितेन्द्र तंवर ने साहस दिखाते हुए लकडे के डंडे के सहारे काले सांप को पकड़कर दूर के जंगल में छोडा तब कहीं जाकर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। डिप्टी कंट्रोलर डॉ. एमके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के पिछवाडे में झाडियां उगी हुई है। बरसात के बाद कई जीव-जंतुओं के बिलो में पानी भर जाने के बाद वे बाहर विचरण करते रहते है।

बाईट-
डॉ. एमके अग्रवाल
डिप्टी कंट्रोलर, एकेएच

यह जंतु दूसरे छोटे जीवों को शिकार करने के चक्कर में अस्पताल के भीतर घुस जाते है। अग्रवाल ने बताया कि जिन नालों से इन जीवों की आवाजाही होती है वहां की जानकारी लेकर उन नालों को कवर करवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं ना हो। मालूम हो कि गुरुवार को भी अस्पताल की एक्स-रे व सोनाग्राफी विंग में भी एक काला सांप घुस गया था लेकिन थोडी ही देर बाद वह ओझल हो गया था।





स्लग-
एकेएच के आपरेशन थियेटर में घुसा काला सांप
रोगियों, चिकित्साकर्मियों व परिजनों में मचा हडकंपBody:कुलभूषणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.