अजमेर. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्त्ता प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर 18 जुलाई को अजमेर में युवा आक्रोश रैली निकालेंगे और प्रदर्शन करेंगे. दावा किया जा रहा है कि प्रदेशभर से 25 हजार से अधिक युवा प्रदर्शन में शामिल होंगे. गुरुवार को विजय लक्ष्मी पार्क में भाजयुमो की प्रेस वार्ता में पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश की युवाओं के साथ हुए धोखा और अपमान को लेकर युवा आक्रोश रैली और प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विदाई का आगाज करेंगे.
देवनानी का आरोप है कि गहलोत सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया है. पहले रीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक की घटना हुई. इस प्रकरण में एसओजी ने उस वक्त बोर्ड अध्यक्ष रहे डीपी जारौली से पूछताछ तक नहीं की. बल्कि जारौली को क्लीन चिट दे दी गई. जबकि पेपर लीक प्रकरण में गहलोत के नजदीकी और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों के तार भी हैं. देवनानी ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सलाहकार और मंत्री सुभाष गर्ग पर भी गंभीर आरोप लगाए.
पढ़ें: युवा बेरोजगारों का महासम्मेलन, युवाओं ने दिखाया वोटों का डर तो मंत्री ने कर दी ये बड़ी घोषणा
देवनानी ने आरपीएससी के द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तार आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को लेकर भी गहलोत सरकार पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि आरपीएससी सदस्य बनाए जाने पर डूंगरपुर में सीएम अशोक गहलोत के साथ बाबूलाल कटारा के पोस्टर लगे थे. पोस्टर में कटारा गहलोत को धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहे थे. बाबूलाल कटारा का आयोग में जितना कार्यकाल रहा है, उसकी जांच एसओजी ने नहीं की है. कटारा के समय कई परीक्षाएं और इंटरव्यू हुए हैं. उन सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में कटारा की भूमिका की जांच होनी चाहिए थी.
पढ़ें: चुनाव में भारी रहेगा बेरोजगारी और पेपर लीक का मुद्दा, युवाओं के वोट की चोट सुनेगी सरकार- उपेन यादव
देवनानी ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों से झूठ बोला है. गहलोत ने घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा किया था. प्रदेश में 27 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. जबकि गहलोत सरकार ने केवल ढाई लाख युवाओं को भत्ता दिया. सरकार ने अपने 5 बजट में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी, लेकिन गहलोत सरकार के साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 50 हजार युवाओं को ही रोजगार मिला है. देवनानी ने कहा कि युवाओं के साथ हुए धोखे से उनमें आक्रोश है.
पढ़ें: सीएम का युवाओं पर फोकस, छात्रों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर गिनाई योजनाएं, कराया भोजन
सीपी जोशी समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूदः भाजपा के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि युवा आक्रोश घेराव में प्रदेशभर से 25 हजार युवा भाग लेंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाहर भाजयुमो की सभा होगी. उसके बाद सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बोर्ड से आरपीएससी कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे. आरपीएससी पहुंचकर भाजयुमो कार्यकर्ता कार्यालय का घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि सीपी जोशी समेत भाजपा के नेता और भाजयुमो के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.