ETV Bharat / state

घोषणा मंत्री बन कर रह गए हैं सीएम गहलोतः बीजेपी राजस्थान प्रभारी - बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह

बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं. वे घोषणा करते हैं, लेकिन पूरी नहीं हो पाती.

M Gehlot become announcement  minister
घोषणा मंत्री बन कर रह गए हैं सीएम गहलोतः बीजेपी राजस्थान प्रभारी
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:11 PM IST

Updated : May 27, 2023, 11:26 PM IST

गहलोत घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं-अरुण सिंह

अजमेर. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू हुई योजनाओं और कामकाज के बारे में पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उसके तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर से करेंगे. यह जानकारी बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दी.

पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के तहत की जा रही तैयारियों का अरुण सिंह ने जायजा लिया और उसके बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए आफत केंद्र बन गया है. हजारों लोगों को लाइन में लगना पड़ता है. साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में गहलोत ने क्या किया यह वह बताएं। प्रदेश में किस प्रकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार है उसको देखकर जनता नहीं बोलना शुरू कर दिया है कि अब तो गहलोत कुर्सी खाली करो. अरुण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत केवल खोखले वादे करते हैं. अब तो वह घोषणाओं वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. केवल घोषणा करना और कोई काम नहीं करना यह गहलोत सरकार की छवि हो चुकी है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के दौरे पर सियासत तेज, मंत्री महेश जोशी बोले, उम्मीद करते हैं PM अपने वादे और मेमोरी को करेंगे रिकॉल

गहलोत को जनता की नहीं परवाहः कांग्रेस नेताओं के सत्ता में रिपीट होने के दावे पर अरुण सिंह ने कहा कि ऐसा दूर-दूर तक लोगों को नहीं दिख रहा है. खुद उनकी ही पार्टी के लोगों को भी कांग्रेस के रिपीट होने की संभावना नहीं दिख रही है. कांग्रेस पार्टी के लोग ही बोल रहे हैं कि चुनाव में केवल इतनी ही सीटें आएगी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने लायक ही विधायक रहेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री रोज आरोप लगाते हैं कि गहलोत भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. किसी भी तरह के काम में 50 प्रतिशत कमीशन फिक्स्ड है. वह मुख्यमंत्री और मंत्रियों और विधायकों को हटाते नहीं है.

अरुण सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि वह मोदी सरकार से लाभान्वित नहीं हुआ है. विश्व में सर्वाधिक यदि किसी देश के नागरिकों के कोरोना की वैक्सीन लगी है, तो वह भारत है. यहां 80 करोड़ लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगी है. इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है. देश और दुनिया में गौरव बढ़ाने का काम मोदी ने किया है. देश में चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिले हैं.

पढ़ेंः Modi rally in Ajmer: 'गरीब और किसानों के मसीहा हैं मोदी', अरुण सिंह व सीपी जोशी ने लिया तैयारियों का जायजा

मोदी ने सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने का काम कियाः देश के सांस्कृतिक मूल्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 9 वर्षों में काम किया है. इसमें अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिस पर हर भारतीय को गर्व होता है. एसटी-एसी वर्ग के लिए भी अनेकों काम किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल में पूरे देश में यदि कहीं रैली हो रही है, तो वह पहली रैली अजमेर में हो रही है.

पढ़ेंः Modi Visit To Rajasthan: 5 घंटे में दो संभागों को साधेंगे पीएम मोदी, 61 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा सीधा असर

4 लाख स्क्वायर फिट का टैंट: पीएम मोदी की जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 4 लाख स्क्वायर फिट का टैंट लगाया जा रहा है. 3 बड़े-बड़े डोम हैं. जहां लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. बीजेपी के कार्यकर्ता 42 विधानसभा क्षेत्रों में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं. जनसभा को गली मोहल्लों में मोदी के आगमन को लेकर रंगोली के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दीपदान का कार्यक्रम भी शहर में किया जा रहा है.

गहलोत घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं-अरुण सिंह

अजमेर. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू हुई योजनाओं और कामकाज के बारे में पूरे देश में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उसके तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर से करेंगे. यह जानकारी बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दी.

पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के तहत की जा रही तैयारियों का अरुण सिंह ने जायजा लिया और उसके बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए आफत केंद्र बन गया है. हजारों लोगों को लाइन में लगना पड़ता है. साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में गहलोत ने क्या किया यह वह बताएं। प्रदेश में किस प्रकार की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार है उसको देखकर जनता नहीं बोलना शुरू कर दिया है कि अब तो गहलोत कुर्सी खाली करो. अरुण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत केवल खोखले वादे करते हैं. अब तो वह घोषणाओं वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. केवल घोषणा करना और कोई काम नहीं करना यह गहलोत सरकार की छवि हो चुकी है.

पढ़ेंः पीएम मोदी के दौरे पर सियासत तेज, मंत्री महेश जोशी बोले, उम्मीद करते हैं PM अपने वादे और मेमोरी को करेंगे रिकॉल

गहलोत को जनता की नहीं परवाहः कांग्रेस नेताओं के सत्ता में रिपीट होने के दावे पर अरुण सिंह ने कहा कि ऐसा दूर-दूर तक लोगों को नहीं दिख रहा है. खुद उनकी ही पार्टी के लोगों को भी कांग्रेस के रिपीट होने की संभावना नहीं दिख रही है. कांग्रेस पार्टी के लोग ही बोल रहे हैं कि चुनाव में केवल इतनी ही सीटें आएगी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने लायक ही विधायक रहेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री रोज आरोप लगाते हैं कि गहलोत भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. किसी भी तरह के काम में 50 प्रतिशत कमीशन फिक्स्ड है. वह मुख्यमंत्री और मंत्रियों और विधायकों को हटाते नहीं है.

अरुण सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि वह मोदी सरकार से लाभान्वित नहीं हुआ है. विश्व में सर्वाधिक यदि किसी देश के नागरिकों के कोरोना की वैक्सीन लगी है, तो वह भारत है. यहां 80 करोड़ लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगी है. इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है. देश और दुनिया में गौरव बढ़ाने का काम मोदी ने किया है. देश में चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर मिले हैं.

पढ़ेंः Modi rally in Ajmer: 'गरीब और किसानों के मसीहा हैं मोदी', अरुण सिंह व सीपी जोशी ने लिया तैयारियों का जायजा

मोदी ने सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने का काम कियाः देश के सांस्कृतिक मूल्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 9 वर्षों में काम किया है. इसमें अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल कॉरिडोर अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिस पर हर भारतीय को गर्व होता है. एसटी-एसी वर्ग के लिए भी अनेकों काम किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 9 वर्ष के कार्यकाल में पूरे देश में यदि कहीं रैली हो रही है, तो वह पहली रैली अजमेर में हो रही है.

पढ़ेंः Modi Visit To Rajasthan: 5 घंटे में दो संभागों को साधेंगे पीएम मोदी, 61 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा सीधा असर

4 लाख स्क्वायर फिट का टैंट: पीएम मोदी की जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 4 लाख स्क्वायर फिट का टैंट लगाया जा रहा है. 3 बड़े-बड़े डोम हैं. जहां लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. बीजेपी के कार्यकर्ता 42 विधानसभा क्षेत्रों में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं. जनसभा को गली मोहल्लों में मोदी के आगमन को लेकर रंगोली के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दीपदान का कार्यक्रम भी शहर में किया जा रहा है.

Last Updated : May 27, 2023, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.