अजमेर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा ने वैशाली नगर स्थित संभाग मीडिया केंद्र में प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. संदीप पात्रा ने कांग्रेस पर चुनावी माहौल में तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया. वहीं अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता पर भी उन्होंने अजमेर के अश्लील छाया चित्र ब्लैकमेल कांड को लेकर तंज कसा.
प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, परिवारवाद और जातिवाद को लेकर हमले बोले. पात्रा ने कहा कि राजस्थान में दिल को चुभने वाले विषय उठते रहे हैं. राजस्थान वीर राजा-महाराजाओं की भूमि रही है. यहां महिलाओं की अस्मिता के लिए वीरों ने प्राण न्यौछावर कर दिए. कांग्रेस के कार्यकाल में राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा है. महिलाओं और नाबालिग के साथ रेप की घटनाएं बढ़ी है.
इस दौरान पात्रा ने लाडनू में नाबालिग से गैंगरेप होने और घटना में एफआईआर भी तत्काल नहीं होने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार में एंटी रोमियो स्क्वाड यूपी की तर्ज पर बनाई जाएगी. उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश के 70 हजार युवा पेपर लीक से परेशान है. प्रदेश के युवा बेरोजगारों से 400 करोड़ रुपए फीस लेकर बोर्ड ने जमा किए है. बोर्ड चेयरमैन तक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आती है तो दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
ब्लैकमेल कांड के आरोपी के साथ फोटो खिंचाते हैं कांग्रेस प्रत्याशी : उन्होंने अजमेर उत्तर से प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता पर तल्ख हमला करते हुए कहा कि सन 1992 में अजमेर में अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड हुआ था. इस घिनौनी घटना में 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप किया गया था. कई लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी. बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड के मुख्य आरोपी नफीस चिश्ती के साथ अजमेर उत्तर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता दरगाह में जियारत के दौरान फोटो खींचते हैं. पात्रा ने रलावता पर ब्लैकमेल कांड के आरोपियों से सांठ-गांठ रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति को जनता समझ जाए और वोट ना दे.
पढ़ें : हारे हुए किले को जीतने आज जयपुर आएंगे पीएम मोदी, रोड शो से 4 सीटों पर पड़ेगा असर
राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भुनाया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों से हिंदू समाज शांति के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहा था. बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया और नारा दिया कि 'सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे'. राम मंदिर निर्माण का 500 वर्ष का संघर्षरत इतिहास रहा है. दूसरी और राजस्थान में धार्मिक यात्राएं निकालने को लेकर कांग्रेस की सरकार अनुमति नहीं देती है, जबकि हिजाब के मुद्दे पर पीएफआई को रैली निकालने की अनुमति दी जाती है.
पढ़ें : Politics in Hadoti : प्रचार पर कांग्रेस का फोकस नहीं, योगी के बाद अब पीएम मोदी की दो रैलियां
उर्स में रोज पेयजल की सप्लाई करती है सरकार : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अजमेर में पेयजल की सप्लाई दो से तीन दिन में होती है, जबकि उर्स मेला आने पर धार्मिक विशेष के लोगों के क्षेत्र में रोज सप्लाई दी जाती है. पात्रा ने कहा कि राजस्थान में 24 से अधिक संतों की हत्याएं हुई है. एक संत ने तो पहाड़ी पर अवैध खनन को रोकने की मांग की, जब उन्हें अनसुना किया गया तो उन्होंने आत्मदाह कर लिया. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण का चेहरा है.
संतों की हत्या पर नहीं दिया गया मुआवजा : जयपुर में धर्म विशेष का एक युवक रोडवेज बस की दुर्घटना में मर जाता है. उसके आश्रितों को 50 लाख रुपए, सरकारी नौकरी और एक डेयरी बूथ कांग्रेस सरकार देती है, जबकि प्रदेश में कई संतों की हत्याएं हुई, उनके परिजनों को चव्वनी तक नहीं दी गई. कांग्रेस सरकार में जोधपुर और करौली में दंगे हुए जो दर्शाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण को पोषित करती है.