नसीराबाद(अजमेर). जिले में शुक्रवार को भाजपा की ओर से राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस हल्ला बोल कार्यक्रम में नसीराबाद भाजपा मंडल, श्रीनगर और भवानीखेड़ा मंडल के सयुक्त तत्वावधान में भाजपा जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में उपखंड कार्यलय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपा जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार के 27 माह के कार्यकाल में चाहे किसान हो मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हो या गरीब और शिक्षित बेरोजगार हो.
हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 27 माह पूर्व मुख्यमंत्री जिन लुभावने घोषणा पत्रों के आधार पर सरकार में आए थे. हम किसानों का ऋण माफ करेंगे बेरोजगारों को रोजगार देंगे और भत्ता देंगे, लेकिन सभी वादों पर खरे नहीं उतरे.
पढ़ें: भगवान महावीर की जयंती पर REET परीक्षा आयोजित करना जैन धर्म की आस्था से खिलवाड़ : पुनीत कर्णावट
इसके अलावा भूतड़ा गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. वहीं, हल्ला बोल कार्यक्रम में देहात भाजपा महामंत्री जीतमल प्रजापतनसीराबाद मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा सहित तीनों मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अजमेर में निशुल्क नेत्र चेकअप शिविर का आयोजन, चालक और परिचालकों की जांची गई आंखें
जिला पर्यावरण सुधार समिति की ओर से केंद्रीय बस अड्डे पर अजमेर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत रोडवेज के चालक और परिचालक के लिए नेत्र शिविर लगाया गया. इस शिविर का मोटो सुरक्षित ड्राइव के लिए जरूरी है आंखों का स्वस्थ होना रहा. समिति की ओर से करीब 200 रोडवेज चालकों और परिचालकों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श के अनुसार इलाज और अगले दिन चश्मे वितरित किए जाएंगे.