अजमेर. राजस्थान के अजमेर में रसद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Big Action of Logistics Department Team in Ajmer) की है. मांगलियावास हाईवे पर सोमवार रात को 20 हजार लीटर गैस से भरा टैंकर और 74 से भी अधिक कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े हैं. डीएसओ विनय कुमार शर्मा समेत विभाग के अधिकारी मौके पर कार्रवाई कर रहे हैं.
जोधपुर में हुई गैस दुखांतिका के बाद अजमेर में भी रसद विभाग हरकत में आ गया है. जानकारी के मुताबिक निर्माणधीन ढाबे के पीछे अवैध रूप से रिफिलिंग का खेल चल रहा था. मौके से एक पाइप भी बरामद किया है, जिसमें एक साथ 5 सिलेंडर को रिफिल करने की व्यवस्था थी.
जानकारी के मुताबिक हाईवे और अजमेर शहर के ढाबे होटल और रेस्टोरेंट पर गैस सिलेंडर में कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की सप्लाई की जाती थी. मांगलियावास निवासी आरोपी नरेंद्र जैन और कालू जैन और अनूज जैन को मौके से पकड़ा. दोनों आरोपियों को मांगलियावास थाना पुलिस के हवाले किया है.
एक पाइप से 5 सिलेंडर में होती थी रिफलिंग- शातिरों ने गैस के बड़े टैंकर से एक साथ 5 सिलेंडर में रिफिलिंग करने का जुगाड़ पाइप के जरिए बना रखा था. लिहाजा कम समय में ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल किए जाने की व्यवस्था थी. मौके पर लोडिंग टेंपो भी मिला है जिसमें कमर्शियल गैस सिलेंडर रिफिल करके उन्हें अजमेर ले जाने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि मौके से बरामद सभी 74 सिलेंडर मांगलियावास निवासी नरेंद्र कासलीवाल और उसके बेटे अनुज कासलीवाल के है. लंबे समय से दोनों पिता-पुत्र अवैध रिफिलिंग का काम कर रहे थे.
गैस कंपनी के टैंकर से गैस चोरी- कार्रवाई में पकड़े गए भारत पेट्रोलियम कंपनी के गैस टैंकर से चालक की आईडी बरामद की गई है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. कार्रवाई में सामने आया है कि कंपनी से टैंकर गैस से लोड करवाने के बाद चालक टैंकर की गैस को चोरी छुपे अवैध रूप से रिफिलिंग कर चांदी कूट रहा था. बताया जा रहा है कि प्रति कमर्शियल गैस सिलेंडर 1200 में रिफिल किया जाता है.
ढाबे, होटल, रेस्टोरेंट पर करते थे सप्लाई- कार्रवाई में सामने आया है कि बड़े पैमाने पर कमर्शियल गैस सिलेंडर रिफिलिंग के बाद हाईवे पर ढाबे और स्टूडेंट के अलावा अजमेर शहर में भी कई रेस्टोरेंट और होटल में सप्लाई किए जाते थे. यह कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते उपलब्ध हो जाते हैं ऐसे में इनकी डिमांड बढ़ने से अवैध रूप से रिफिलिंग का कारोबार हाईवे पर फल फूल रहा था.
पिता-पुत्र को मांगलियावास थाने के किया हवाले- गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार में लिप्त मांगलियावास निवासी आरोपी नरेंद्र जैन और कालू जैन को मौके से पकड़ा गया है. दोनों आरोपी पिता पुत्र को मांगलियावास थाना पुलिस के हवाले किया है. रसद विभाग की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
शिकायत पर कार्रवाई- डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय से हाईवे पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग की शिकायत मिल रही थी. सूचना के सत्यापन के बाद कलेक्टर अंशदीप के निर्देशन पर टीम गठित की गई. सोमवार को टीम ने दबिश दी. जहां भारत पैट्रोलियम के टैंकर से गैस चोरी कर कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफिलिंग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि जोधपुर में हुए हादसे के बाद प्रदेश भर में अवैध रूप से गैस रिफलिंग किये जाने के विरुद्ध अभियान जारी है. शर्मा ने बताया कि जोधपुर में 5 सिलेंडर से भयानक हादसा हुआ. जबकि यहां तो 20 हजार लीटर गैस के टैंकर से अवैध रिफलिंग की जा रही थी. यदि इसमें हादसा हो तो उससे होने वाले जानमाल के नुकसान का अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है. टैंकर चालक और पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वही इनके खिलाफ मांगलियावास थाने में मुकदमा भी रसद विभाग की ओर से करवाया जा रहा है.