अजमेर. शहर में भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. बजरंगगढ़ चौराहे के समीप पंडित दीनदयाल स्मारक पर लगी उनकी प्रतिमा स्थल पर भाजपाई जुटे. यहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
शहर में भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं यहां मौजूद रहे. बजरंगगढ़ स्टेट पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर यह समारोह संपन्न हुआ. वरिष्ठ भाजपा अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डाला.
पढे़ं- अजमेर: हाइपो हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 101वें बलिदान दिवस पर निकाली गई रैली
शहर बीजेपी अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय तत्कालीन जनसंघ पार्टी के संस्थापकों में से एक रहे हैं. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी बनी. पंडित उपाध्याय एक विचारक थे और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए उनके विचार काफी महत्वपूर्ण रहे हैं. वर्तमान बीजेपी उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का हम सभी ने संकल्प लिया है.