अजमेर. अजमेर नगर निगम की पहली साधारण सभा की शुरुआत हंगामेदार रही है. साधारण सभा शहर के विकास और उसके बजट को लेकर महत्वपूर्ण है. बता दें कि पिछले साल से इस बार बजट 15 करोड़ कम दिया गया है. साल 2021-22 के लिए बजट 349 करोड़ का बजट सदन में अनुमोदन के लिए रखा गया है. चर्चा के दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच कुछ देर हंगामा भी हुआ.
नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में बजट कम होने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों में एकमत से विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस के पार्षद नोरत गुर्जर, नरेश सत्यावना, गजेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि वर्ष 2020-21 में 365 करोड़ का बजट था फिर इस वर्ष का बजट कम क्यों. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद बनवारी लाल शर्मा बोलने लगे तो निर्दलीय पार्षद कुंदन वैष्णव ने उन्हें बोलने से रोका. इस बात को लेकर भाजपा औऱ कांग्रेस के पार्षद आपने सामने हो गए. बाद में बजट की व्याख्या लेखाकार की ओर से करने की बात पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें. सदन में आज उच्च शिक्षा, युवा मामले और खेल की अनुदान मांगें होंगी पारित, फोन टैपिंग मामले की भी रहेगी गूंज
इसके बाद पार्षदों ने नगर निगम की ओर से रखे गए बजट चित्र बनाना को लेकर 1 बिंदुओं पर चर्चा की. बजट कम नगर निगम की आय कम होना सामने आया. इसको लेकर पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों को घेरा. पार्षदों ने नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए भी सुझाव दिए.