अजमेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा विभिन्न जातियों के सम्मेलन आयोजित कर जातियों को साधने में जुटी है. उस क्रम में बीजेपी चुनाव कार्यालय में आयोजित बीजेपी अनुसूचित जाति महासम्मेलन में लोगों की भीड़ जुटाई गई. अनुसूचित जाति वर्ग को भाजपा के पक्ष में करने के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को विशेष आमंत्रित किया गया. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शाम 6 बजे करीब महासम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान भी स्थानीय नेता अपने भाषण देते रहे. जबकि लोगों को 3 बजे ही महासम्मेलन में बुलाया गया था.
करीब 6:30 बजे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का भाषण शुरू हुआ और वह अपना भाषण भी खत्म नहीं कर पाए कि महासम्मेलन में मौजूद लोग रवाना हो गए. हालात यह बन गए कि आगे की ओर कुर्सियों में बैठे लोग ही महासम्मेलन में बचे. इसके बाद जब बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी आए और उन्हें भी चंद लोगों के सामने ही समर्थन की अपील करनी पड़ी. बाद में प्रेस वार्ता से पहले प्रत्याशी भागीरथ चौधरी भी निकल गए और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को महासम्मेलन से लोगों के चले जाने पर सफाई देनी पड़ गई.