अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे के निकट बाड़ी घाटी स्थित एक ढाबे (Beawar trucks fire case) पर खड़े चार ट्रकों में आग लगने की घटना में बायोडीजल के अवैध तस्करी का मामला सामना आया है. इस घटना में चार ट्रकों में से एक ट्रक में बायोडीजल भरे होने की बात सामने आई है. साथ ही बताया गया कि बायोडीजल (accident on extracting biodiesel from truck tanker) से भरे टैंकर से मशीन के जरिए अन्य टैंकर में बायोडीजल की रिफिलिंग का खेल यहां पिछले लंबे समय से चल रहा था. फिलहाल ब्यावर पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, शुक्रवार को ब्यावर के बाड़ी घाटी के नजदीक एक ढाबे पर खड़े चार ट्रक धू-धू कर जलने लगे. ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ी. आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने में चार घंटे का समय लग गया. बताया गया कि ढाबे पर खड़े एक ट्रक में बायोडीजल भरा था तो दो ट्रकों में इलेक्ट्रिक तारों के रोल लोड थे. वहीं, चौथे ट्रक में एलपीजी के खाली सिलेंडर थे.
इसे भी पढ़ें - अजमेर : किशनगढ़ की साइजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग...लाखों का माल जलकर स्वाहा
पुलिस की मानें तो ढाबे पर एक ट्रक से दूसरे ट्रक में बायोडीजल भरने के दौरान यह हादसा हुआ. बायोडीजल से भरे ट्रक में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इस दौरान पास में खड़े तीन अन्य ट्रक भी उसकी जद में आ गए. चारों ट्रकों में लगी आग इतनी भयावह थी कि इन ट्रकों के पास जाना भी मुश्किल था. इधर, घटना के दौरान ट्रकों के डीजल टैंकों और टायरों से भी विस्फोट होने लगे. इस घटना से ब्यावर प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया. ऐसे में आग को बुझाने के लिए ब्यावर के साथ ही मसूदा और अजमेर से भी दमकल कर्मियों को बुलाया गया. वहीं, मौके पर एडीएम मृदुल सिंह और सीओ ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे.
ढाबे पर अवैध रूप से बिकता है डीजल: एक ट्रक मालिक जेठाना निवासी जुम्मा खान ने बताया कि वो सूचना के बाद 70 किलोमीटर की यात्रा कर मौके पर पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन डेढ़ घंटे बाद भी वहां नहीं पहुंच सकी. उनका आरोप है कि ढाबे पर अवैध रूप से बायोडीजल बिकता है. जिसके कारण ही यह हादसा पेश आया. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान उनकी ट्रक में तारों का रोल लोड था.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सीओ ईश्वर सिंह ने कहा कि बायोडीजल से भरे टैंकर में पहले आग लगी, उसके बाद तार लोडेड ट्रक भी इसकी इसकी जद में आ गया. उन्होंने कहा कि घटना में जिसकी भी लापरवाही रही है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं, बायोडीजल के तस्करी पर पूछ गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनुसंधान में बायोडीजल की तस्करी से जुड़ा कोई भी तथ्य सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, एसडीएम मृदुल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बलाड में उक्त घटना पेश आई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही ढाबे की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है.