अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग) परीक्षा के अभ्यर्थीयों को परीक्षा में संशोधन का अवसर दिया गया है. 8 से 17 मई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन कर पाएंगे.
आयोग के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक नगर नियोजक परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2023 को होगा. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया जा रहा है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होगा. विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेंगी. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं होगा. शुल्क जमा करवाने पर ही ऑनलाइन संशोधन होगा.
पढ़ेंः RPSC : सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती, 10 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया: संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थियों को ईमित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या जाने पर अभ्यर्थी recruitmenthelp desk@rajasthan.gov.in पर ईमेल या फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि गुरूवार को ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाउस कीपर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा के तहत 33 पदों को भरा जाना है. बोर्ड ने 31 पदों के लिए विभाग को अभ्यर्थना भेज दी है. अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की नई और पुरानी दोनों वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.