अजमेर. बड़लिया गांव के सपूत सेना में हवलदार सोहन सिंह रावत के पार्थिव देह को आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. हवलदार सोहन सिंह के निधन से गांव में ही नहीं, बल्कि पूरे राव समाज का माहौल गमगीन है.
जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय सोहन सिंह रावत हिसार में हवलदार के पद पर तैनात थे. पेट्रोलिंग के दौरान पांव फिसलने से वह तालाब में गिर गए. जहां डूबने से उनका निधन हो गया. रात्रि करीब 3 बजे सेना के अधिकारी उनका पार्थिव देह लेकर उनके पैतृक गांव बड़लिया पहुंचे. जहां आज यानी बुधवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हवलदार सोहन सिंह रावत को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी.
पढें : इस गांव के हर घर में सेना के जवान, 1994 के बाद से कोई भी सैनिक नहीं हुआ शहीद
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज मुंड सहित सेना के अधिकारी और सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि सोहन सिंह रावत के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी सहित दो भाई हैं, जो गांव में कृषि का कार्य करते हैं. हवलदार सोहन सिंह रावत के निधन की खबर सुनकर गांव बड़लिया सहित पूरे रावत समाज का माहौल गमगीन हो गया.