पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर इन दिनों भारी अव्यवस्थाओ से जूझ रहा है. कस्बे के जयपुर घाट मार्ग पर हर जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिस तरफ देखो उस तरफ सिर्फ कचड़ा ही नजर आ रहा है. ऐसे में वहां रह रहे क्षेत्रवासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसी कड़ी में रविवार शाम क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कमल शर्मा को अव्यवस्थाओ को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई. वहीं उसके बाद सत्ता धारी पार्षद और सफाई निरीक्षक कमल शर्मा के बीच जमकर गाली-गलोच भी हुई. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट: चूरू की 'गरिमा' 7 सितंबर को PM मोदी के साथ देखेंगी चंद्रयान की लॉन्चिंग
वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि कैसे भाजपा पार्षद जयनारायण दग्दी सफाई निरीक्षक को डंडे के जोर पर सफाई करवाने की बात कहते हुए अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है. इस बारे में जब नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो ईओ अभिषेक गहलोत ने मामले में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही.