ब्यावर(अजमेर). नगर परिषद के वार्ड संख्या 39 के भाजपा पार्षद राधेश्याम प्रजापत ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर शहर की आवासीय कॉलोनियों में बरसात के कारण बने गड्ढों में मिट्टी का बरडा डलवाने की मांग की है.
परिषद आयुक्त राजेन्द्र चांदावत को दिए गए ज्ञापन में प्रजापत ने बताया कि वार्ड संख्या 39 क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है. जिसमें लगभग 25 से अधिक विकसित कॉलोनियां है. लेकिन विडम्बा यह है कि वहां पर न तो नालियां बनी है. और ना ही सड़के बनवाई गई है.
नालियों के अभाव में बरसात के दौरान इन कॉलोनियों में पानी भर जाता है. जिसके कारण यहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें - खारी नदी में डूबे युवक का शव चार दिन बाद मिला
प्रजापत ने बताया कि विगत 30 जुलाई को भी एक पत्र इस बाबत दिया गया था. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण यह हालात पैदा हो गए. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही इस समस्या की और ध्यान नहीं दिया गया तो नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिषद प्रशासन की होगी.
ज्ञापन देने से पूर्व क्षेत्रवासियों तथा पार्षदों ने परिषद आयुक्त कक्ष के बाहर बैठकर हरिकीर्तन भी किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे एईएन ओपी चौधरी ने क्षेत्रवासियों तथा पार्षदों से बातचीत कर शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में पार्षद ईश्वर तंवर, मोतीसिंह सांखला, गजराज आचार्य, विनोद अजमेरा, सत्यनारायण वैष्णव, पूसाराम अजमेरा, मनोहरलाल साहू, प्रभूसिंह गहलोत, महेन्द्र कोठारी, महावीर खींचा, गोवर्धनसिंह भाटी, घनश्याम भाटी, पुरूषोतम साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे.