ETV Bharat / state

अजमेर: ख्वाजा मॉडल स्कूल की छात्रा ने लाइसेंस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल - अजमेर समाचार

मुक्केबाजी में अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने CBSE National Boxing Championship 2019-20 की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीता.

ajmer news, alisha silver medal winner boxing ajmer, अजमेर समाचार,  आलाईशा मुक्केबाजी में रजत पदक विजेता अजमेर
मुक्केबाजी में अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने सिल्वर मेडल जीता
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:28 PM IST

अजमेर. मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते हैं. मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है, ख्वाजा स्कूल, अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने. ख्वाजा मॉडल स्कूल की इस छात्रा ने अपने बॉक्सिंग के हुनर से खुद की राह आपने आप बनाई है.

मुक्केबाजी में अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने सिल्वर मेडल जीता

आलाईशा ने कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह में कड़ी मेहनत कर ट्रेनिंग की. फिर हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत कर घर आई.

यह भी पढ़ें : पेयजल मिशन के अंतर्गत शुरू होंगी 23 परियोजनाएं, 11 हजार गांव-ढाणियों के 6 लाख घरों को मिलेगा पानी

वैसे तो आलाईशा का सपना एक डॉक्टर बनना है. डॉक्टर बन कर वो लोगों की सहायता और सेवा करना चाहती है. वहीं उसका जुनून है की वो आपनी ताकत से दुनीया को जीत ले. उनका मानना है की जीवन में लोगों को अपने सपनों को साकार करना चाहिए और जीवन में नई-नई चीजों को आजमातें रहना चाहिए. अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा मॉडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर के सम्मान किया गया. प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा मॉडल स्कूल के साथ ही अजमेर शहर के लिए भी एक उपलब्धि बताया है.

अजमेर. मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते हैं. मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है, ख्वाजा स्कूल, अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने. ख्वाजा मॉडल स्कूल की इस छात्रा ने अपने बॉक्सिंग के हुनर से खुद की राह आपने आप बनाई है.

मुक्केबाजी में अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने सिल्वर मेडल जीता

आलाईशा ने कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह में कड़ी मेहनत कर ट्रेनिंग की. फिर हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत कर घर आई.

यह भी पढ़ें : पेयजल मिशन के अंतर्गत शुरू होंगी 23 परियोजनाएं, 11 हजार गांव-ढाणियों के 6 लाख घरों को मिलेगा पानी

वैसे तो आलाईशा का सपना एक डॉक्टर बनना है. डॉक्टर बन कर वो लोगों की सहायता और सेवा करना चाहती है. वहीं उसका जुनून है की वो आपनी ताकत से दुनीया को जीत ले. उनका मानना है की जीवन में लोगों को अपने सपनों को साकार करना चाहिए और जीवन में नई-नई चीजों को आजमातें रहना चाहिए. अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा मॉडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर के सम्मान किया गया. प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा मॉडल स्कूल के साथ ही अजमेर शहर के लिए भी एक उपलब्धि बताया है.

Intro:अजमेर/ मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते है, मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है, ख्वाजा स्कूल, अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने हर मैदान में फतेह
मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर।          मिल जाए तुझ को दरिया तो समंदर तलाश कर।



मकसद.... डाॅक्टर बन कर, लोगों की सेवा करना,
जुनून.... अपनी ताक़त से दुनिया जीतना.....
ख्वाजा माॅडल स्कूल की इस बच्ची ने अपने हुनर से देश में अपनी राह आप बनाई है, कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह की कड़ी मेहनत की है। और हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाया है।

अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा माॅडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर सम्मान किया गया। प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा माॅडल के स्कूल के साथ अजमेर शहर के लिए एक उपलब्धी बताया।

अलाईशा और उनके परिजनों के चेहरे देख कर सभी के जहन में फिल्म सुल्तान में अनुष्का शर्मा का यह डायलाग सब को याद आ ही जाता है

बाइट/ अलाईशा छात्र

VOF: हम भी अलाईशा के लिए दुआ करते हैं कि, यह जीवन के हर मैदान को फतह कर, देश का नाम रोशन करें।

Body:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.